Indore-Puri-Indore Humsafar Express has facility of one AC-3 coach and one sleeper coach | रेल यात्रियों को राहत: इंदौर-पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में एक एसी-3 कोच और एक स्लीपर कोच की सुविधा – Bilaspur (Chhattisgarh) News


गर्मी की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन यात्रियों को कन्फर्म बर्थ की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। अब कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा दी जा रही है।

.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 20917/20918 इंदौर-पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में एक एसी-3 कोच और एक स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है।

28 और 30 मई को मिलेगी अतिरिक्त कोच की सुविधा

रेल प्रशासन की तरफ से जारी सूचना के अनुसार, अतिरिक्त कोच की सुविधा गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस में 28 मई को और गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में 30 मई को उपलब्ध रहेगी।

इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्रियों को लाभ होगा। इससे पहले बिलासपुर रेलवे जोन के तहत अलग-अलग तारीखों में विभिन्न ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा चुके हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *