बूंदी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के बफर जोन में अवैध खनन की गतिविधियां जारी रहने पर विभाग ने एक मशीन को जब्त किया है।
बूंदी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के बफर जोन में अवैध खनन की गतिविधियां जारी हैं। कांटी अस्तोली के जंगल और पहाड़ों में खनन माफिया सक्रिय है। वन विभाग ने कांटी गांव के पास से एक एलएनटी मशीन जब्त की है। इस मशीन का उपयोग अवैध खनन के लिए किया जा रहा थ
.
पहाड़ी क्षेत्र में वैध और अवैध खनन से वन क्षेत्र को गंभीर नुकसान पहुंचा है। हाईवे से गुजरने वालों को पहाड़ों पर खनन के स्पष्ट निशान दिखाई देते हैं। खनन माफिया ने वन क्षेत्र में पहाड़ों को क्षतिग्रस्त कर दिया है।वन विभाग ने पिछले साल अवैध खनन रोकने के लिए सुरक्षा दीवार का निर्माण किया था, लेकिन खनन माफिया ने कई जगहों पर इस दीवार को तोड़ दिया है। क्षेत्र में अब भी चोरी-छिपे खनन जारी है। खनन से बने कुछ गड्ढे इतने बड़े हो गए हैं कि वे तालाब का रूप ले चुके हैं।
बिना पर्यावरणीय स्वीकृति चल रहा है खनन
कांटी अस्तोली क्षेत्र में लंबे समय से खनन लीज की आड़ में अवैध खनन चल रहा है। विगत एक दशक में जहां हरियाली नजर आती थी, वहां अब वे पहाड़ खनन की भेंट चढ़ गए हैं। जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र की लीज खदानों को भी अभी तक पर्यावरणीय स्वीकृति नहीं मिली है, लेकिन खनन जारी है। वन विभाग ने अपने क्षेत्र में सुरक्षा दीवार बनाकर अवैध खनन को रोकने का प्रयास किया है, लेकिन राजस्व क्षेत्रों के पहाड़ों की तलहटी में खनन चल रहा है।
क्षेत्रीय वन अधिकारी बलराम गुर्जर ने बताया कि कांटी अस्तोली वन क्षेत्र में अवैध खनन करते हुए एक एलएनटी मशीन को जब्त किया है। वन क्षेत्र में कहीं भी अवैध खनन या गैरवानिकी गतिविधियां नहीं होने दी जाएंगी। वन क्षेत्र में दुबारा खनन नहीं हो इसके लिए नियमित गश्त कर रहे हैं।