2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

अयान मुखर्जी के पिता और वेटरन एक्टर देब मुखर्जी का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम को मुंबई में जुहू के पवन हंस श्मशान घाट पर हुआ।
देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार में काजोल, तनुजा सहित उनके परिवार के कई सदस्य शामिल हुए। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, ऋतिक रोशन, करण जौहर सहित अयान मुखर्जी के दोस्त भी अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे।
वेटरन एक्टर देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए बॉलीवुड कलाकार

रणबीर कपूर ने देब मुखर्जी की अर्थी को कंधा दिया।

करण जौहर जुहू के पवन हंस श्मशान घाट पर दिखे।

काजोल बेटे युग के साथ नजर आईं।

देब मुखर्जी के निधन की खबर सुनकर वेकेशन से वापस लौटें रणबीर-आलिया।

अनिल कपूर भी अंतिम संस्कार में पहुंचे।

देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार में सलीम खान भी पहुंचे।

देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार में पहुंचे ऋतिक रोशन। हाल ही में एक्टर के पैर में चोट लगी थी।

किरण राव भी अंतिम संस्कार में पहुंची।
देब मुखर्जी का निधन
वेटरन एक्टर देब मुखर्जी के स्पोक्सपर्सन ने जूम को बताया कि शुक्रवार सुबह उम्र संबंधी बीमारियों के कारण उनका निधन हो गया। देब फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी के पिता और आशुतोष गोवारिकर के ससुर थे।

देब मुखर्जी की भतीजी हैं काजोल और रानी मुखर्जी
देब मुखर्जी का जन्म 1941 में कानपुर में हुआ था। वह शुरू से ही फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनकी मां सतीदेवी, अशोक कुमार, अनूप कुमार और किशोर कुमार की इकलौती बहन थीं। देब मुखर्जी के भाई जॉय मुखर्जी एक्टर और शोमू मुखर्जी फिल्म निर्माता थे। शोमू मुखर्जी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुजा से शादी की थी। देब मुखर्जी की भतीजी काजोल और रानी मुखर्जी हैं। देब मुखर्जी ने दो बार शादी की थी। उनकी पहली शादी से उनकी बेटी सुनीता की शादी निर्देशक आशुतोष गोवारिकर से हुई है। अयान उनकी दूसरी शादी से उनका बेटा है।
साल 2009 में आखिरी बार फिल्म में दिखे थे
एक्टर ने 60 के दशक में तू ही मेरी जिंदगी और अभिनय जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाओं के साथ अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि बाद में वह दो आंखें और बातों बातों में जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आए। बाद में अपने करियर में उन्होंने जो जीता वही सिकंदर और किंग अंकल जैसी फिल्मों में भूमिकाएं निभाईं। वह आखिरी बार साल 2009 में विशाल भारद्वाज की कमीने में नजर आए थे।