छतरपुर में होली और धुलेंडी के मौके पर पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। पुलिस अधीक्षक ने 14 मार्च को सभी थानों को विशेष निर्देश जारी किए हैं। शहर के प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र मे
.
पुलिस अधीक्षक अगम जैन, एडिशनल एसपी विदिता डांगर, सीएसपी अमन मिश्रा सहित वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। छत्रसाल चौराहे पर हुड़दंग मचाने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
शांतिपूर्वक त्योहार मना रहे सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी के अनुसार, दोनों समुदाय शांतिपूर्वक त्योहार मना रहे हैं। लोगों को हिदायत दी जा रही है कि बिना अनुमति किसी पर रंग न डालें। पुलिस ने जनता से कानून का पालन करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने में सहयोग की अपील की है।

