Car and bike painted in Holi colors | होली के रंग में रंग गई कार और बाइक: व्हीकल वॉश शैंपू से साफ होंगे रंगों के धब्बे, हार्ड डिटर्जेंट से बचें पेंट खराब हो सकता है


नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आज रंगों का त्योहार होली है। एक समय था, जब लोग फूलों की पंखुड़ियों, टेसू के फूलों से बने रंग और गुलाल से होली खेलते थे। अब बाजार में केमिकल वाले रंगों का चलन बढ़ गया है।

इन रंगों में मौजूद केमिकल्स हमारी सेहत के लिए तो नुकसानदायक होते ही हैं, साथ ही आपकी गाड़ी (कार, बाइक या स्कूटर) के कलर को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।

लोग रंग डालते समय आसपास का ध्यान रखना भूल जाते हैं। इससे आसपास खड़ी आपकी महंगी गाड़ी रंग और गुलाब के लपेटे में आ जाती है। इससे आपकी महंगी गाड़ी भद्दी नजर आने लगती है।

हम यहां आपको ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप घर पर ही गाड़ी पर लगे होली के रंग को आसानी से हटा सकते हैं…

सावधानी पार्किंग- होली के कलर से बचाने के लिए आप अपनी गाड़ी को किसी एकांत वाली जगह पर कर सकते हैं, क्योंकि भीड़-भाड़ वाली जगह पर रंग लगने के चांसेस ज्यादा होते हैं। गाड़ी को कवर से ढंककर रखना भी एक आसान उपाय है। अगर आपके पास कवर नहीं है तो गाड़ी को छांव में ही पार्क करें। क्योंकि, होली के केमिकल वाले कलर गाड़ी पर धूप में और पक्के हो जाते हैं और इन्हें हटाना काफी मुश्किल होता है।

अगर आपको होली पर बाहर जाना है और अपनी गाड़ी पर रंग के धब्बे नहीं चाहते, तो सबसे आसान तरीका है कि गाड़ी को घर पर छोड़कर ही बाहर जाएं। इसके बजाय आप कारपूल, ट्रेन, मेट्रो, बस या कोई और साधन इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे होली से पहले और बाद में आपको कम मेहनत करनी पड़ेगी।

कार को सेफ जगह पार्क करें।

कार को सेफ जगह पार्क करें।

पॉलिश लगाएं – सबसे पहले गाड़ी को अच्छे से धोकर साफ करें। फिर उस पर वैक्स पॉलिश लगाएं। यह पॉलिश गाड़ी की बॉडी पर एक लेयर बनाती है, जिससे रंग लगने पर उसे आसानी से धोकर साफ किया जा सकता है। कुछ लोग टेफ्लॉन कोटिंग, सिरेमिक कोटिंग या PPF का भी सुझाव देते हैं, लेकिन काफी महंगे होते हैं।

गाड़ी पर वेक्स लगाने से पेंट पर होने वाले नुकसान से बच सकते हैं।

गाड़ी पर वेक्स लगाने से पेंट पर होने वाले नुकसान से बच सकते हैं।

होली पर किसी ने आपकी कार रंग दी है तो ऐसे पाएं छुटकारा

  • कार वॉश करने के लिए हार्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें। इससे पेंट को नुकसान हो सकता है।
  • कार वॉश शैंपू का इस्तेमाल करें। यह स्मूद होता है और इससे कार के पेंट को नुकसान नहीं होगा।
  • रंग गाड़ी पर बहुत गहरा या स्थायी है तो धब्बे पर कोल्ड क्रीम या बेबी ऑयल लगाकर छोड़ दें, इससे रंग की सतह नर्म पड़ जाएगी। फिर इसे वॉशिंग फोम के साथ हल्के हाथ से रगड़कर साफ कर पानी से धो लें।
  • एक कप पानी में एक चम्मच सफेद सिरका मिलाकर बने मिश्रण से भी रंग साफ कर सकते हैं।
  • कार वॉश करने के लिए कपड़े का इस्तेमाल करने से बचें। इसके लिए सॉफ्ट वॉशिंग फोम का इस्तेमाल करें और उसी से कार को रब करें। इससे कार पर स्क्रैच नहीं आएंगे।
  • कार वॉश करने के लिए आपको वॉशिंग ग्लव्स या सॉफ्ट स्पंज पर शैंपू लगाकर रंग लगे स्थान पर रगड़ने के बाद पानी से धो लें।
  • गाड़ी पर जहां होली का रंग लगा हो, वहां बहुत ज्यादा जोर लगाकर या तेज प्रेशर डालकर न रगड़ें। धीरे-धीरे और हल्के प्रेशर से उस जगह को रब करें। ऐसा करने से कार पर लगे धब्बे हटाने में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन आपकी कार का पेंट सेफ रहेगा।
गाड़ी पर रंग लगने पर स्पेशलिस्ट वॉशिंग सेंटर पर ही धुलवा सकते हैं।

गाड़ी पर रंग लगने पर स्पेशलिस्ट वॉशिंग सेंटर पर ही धुलवा सकते हैं।

कार के इंटीरियर को कैसे साफ करें?

  • कार केबिन में जमा गुलाल को हटाने के लिए सीट, कालीन और फ्लोर मैट को वैक्यूम क्लीनर से साफ कर सकते हैं।
  • इसके अलावा डैशबोर्ड, डोर पैनल और अन्य सतहों को साफ करने के लिए इंटीरियर क्लीनर की मदद ले सकते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *