रायपुर में गुरुवार को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग क्रिकेट मैच का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रनों से हरा दिया। इसी के साथ इस लीग में इंडिया मास्टर्स टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
.
रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में युवराज सिंह ने 7 छक्के लगाए। सचिन तेंदुलकर का भी बल्ला चला, उन्होंने 42 रन बनाए। वहीं बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम के चार विकेट की बदौलत इंडिया मास्टर्स ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को शिकस्त दी। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय मैच में विनर को सम्मानित करने पहुंचे थे।




डिप्टी सीएम अरुण साव ने शाहबाज नदीम को प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया।

एक्टर विवेक ओबेरॉय भी रायपुर में मैच देखने पहुंचे थे।
सचिन-सचिन से गूंजा रायपुर स्टेडियम
जब सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी के लिए ग्राउंड में उतरे तो पूरा मैदान सचिन…सचिन के शोर से गूंज उठा। मैच की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव ओकीफ और जेवियर डोहर्टी ने अंबाती रायुडू (5 रन) और पवन नेगी (11 रन) को सस्ते में आउट कर दिया।
शुरुआती झटकों से बेपरवाह, तेंदुलकर डटे रहे, और बेहतरीन टाइमिंग साथ अपना जौहर दिखाया। उन्होंने अपने सिग्नेचर ड्राइव, स्वीप और फ्लिक का प्रदर्शन किया। दूसरी तरफ, युवराज सिंह ने जोरदार शुरुआत की। उन्होंने मिडविकेट पर एक विशाल छक्का लगाते हुए अपना स्टाइल दिखाया।

ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने टॉस जीतकर फिल्डिंग का फैसला लिया था जो गलत साबित हुआ।

सचिन-युवराज की शानदार पार्टनरशिप
तेंदुलकर को 25 और 35 रन पर दो जीवनदान मिले। उस वक्त स्टेडियम में थोड़ी देर के लिए सन्नाटा छा गया, लेकिन जैसे ही खतरा टला “सचिन! सचिन!” के नारे पहले से कहीं ज़्यादा तेज हो गए। सचिन और युवराज ने पूरे जोश के साथ, तीसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की और टीम को भी मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

पुराने अंदाज में दिखे युवराज सिंह
30 गेंदों पर तेंदुलकर ने 7 चौके लगाए, उन्हें बेन हिल्फेनहास ने आउट किया। इसके बाद जब युवराज-बिन्नी की जोड़ी अजेय लग रही थी, तभी डोहर्टी ने युवराज को आउट कर दर्शकों को शांत कर दिया। इससे पहले युवराज 30 गेंदों में सात छक्के और एक चौका जड़ चुके थे।
फिर भी, आतिशबाजी खत्म नहीं हुई, क्योंकि यूसुफ पठान ने मैदान में आकर लॉन्ग ऑन पर एक लंबा छक्का लगाया। वहीं बिन्नी भी एक छोर पर डटे थे। हालांकि डेनियल क्रिश्चियन ने चार गेंदों के अंतराल में बिन्नी और यूसुफ पठान दोनों को आउट कर दिया।


ऑस्ट्रेलियाई पारी 126 रन पर ही सिमटी
220 रन के जवाब में, ऑस्ट्रेलिया खेलने उतरी तो विनय कुमार ने खतरनाक शेन वॉटसन (5 रन) को सस्ते में आउट कर दिया। इसके बाद शॉन मार्श (21 रन) को भी चलता किया। बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने अपने चार ओवरों में 15 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
नदीम ने अपने पहले ओवर में बेन डंक (21 रन) को आउट किया और फिर नाथन रियरडन (21 रन), नाथन कूल्टर-नाइल (0 रन) और बेन हिलफेनहॉस (2 रन) के विकेट चटकाए।
पावरप्ले के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 49/3 था और उनकी मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब स्टुअर्ट बिन्नी ने डेनियल क्रिश्चियन (2 रन) को आउट कर दिया।
बाएं हाथ के स्पिनर पवन नेगी ने इसके बाद स्टीव ओ’कीफ को शून्य पर आउट किया, जबकि बेन कटिंग ने अपनी टीम के लिए अकेले संघर्ष किया, लेकिन आखिरकार इरफान पठान ने उन्हें 39 रन पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें खत्म कर दीं।
होली के दिन दूसरा सेमीफाइनल
शुक्रवार 14 मार्च को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स का मुकाबला होगा। जो जीतेगा वह इंडिया के साथ फाइनल खेलेगा।