, Punjab Government Cabinet Meeting Budget Session Live Updates | पंजाब सरकार की कैबिनेट मीटिंग आज: बजट तारीखों का होगा ऐलान, 18 मार्च की रैली के बाद रखा जाएगा सेशन – Punjab News


पंजाब सरकार कैबिनेट मीटिंग आज।

पंजाब सरकार की आज (13 मार्च) को कैबिनेट मीटिंग होने जा रही है। इस दौरान जहां बजट तारीखें तय होंगी। वहीं, पटवारियों का काम अब डेपुटेशन पर उनके समकक्ष काडर के दूसरे कर्मचारियों से करवाने पर भी फैसला हो सकता है। इसके लिए कैबिनेट में नियम तक बन सकते हैं।

.

तो फिर छह दिन चलेगा विधानसभा सेशन

पता चला है कि सरकार लुधियाना में होने वाली पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की 18 मार्च की रैली के बाद ही बजट सेशन आयोजित करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक 21 से 28 मार्च तक सेशन हो सकता है। इस दौरान 24 को बजट पेश किया जाने की स्ट्रेटजी बन रही है। हालांकि इस बारे में आखिरी फैसला कैबिनेट मीटिंग में होना । यदि 21 से बजट सेशन शुरू होता है तो सेशन 6 दिन का ही रह जाएगा। 22 और 23 मार्च की छुट्‌टी होने के चलते 21 को ही राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *