पंजाब सरकार ने पद्मश्री कवि व साहित्यकार डॉ. सुरजीत पातर के नाम पर एक नया साहित्यिक पुरस्कार शुरू किया है। इसे “डॉ. सुरजीत पातर युवा साहित्यकार अवार्ड” नाम दिया गया है। यह पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले युवा लेखकों को प्रदा
.
सीएम भगवंत मान ने डॉ. सुरजीत पातर के निधन के बाद उनके नाम से एक नया साहित्यिक पुरस्कार शुरू करने की घोषणा की थी। सीएम मान डॉ. सुरजीत पातर की अंतिम यात्रा में शामिल हुए थे और उनकी अर्थी को कंधा भी दिया था।
आवेदन प्रक्रिया और शर्तें
- आवेदन की अंतिम तिथि – 30 अप्रैल
- योग्यता – दुनिया के किसी भी कोने में रहने या पढ़ने वाला कोई भी छात्र आवेदन कर सकता है।
- आयु सीमा – 25 वर्ष से कम
- शैक्षणिक पात्रता – किसी भी यूनिवर्सिटी, कॉलेज या स्कूल का छात्र होना आवश्यक।
आवश्यक दस्तावेज –
- प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए चार पुस्तकों के साथ आवेदन करना होगा।
- केवल उन्हीं पुस्तकों को शामिल किया जाएगा, जो साल 2024 में प्रकाशित हुई हों।
- स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी को पुस्तकों की मौलिकता का प्रमाण पत्र देना होगा।
- पंजाब भाषा विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी पुस्तक आपत्तिजनक न हो।

सुरजीत पातर के अंतिम में खुद सीएम भगवंत मान शामिल हुए थे।
पंजाब सीएम ने किया था अवॉर्ड का ऐलान
सुरजीत पातर की 79 साल उम्र 11 मई 2024 को मौत हो गई थी। उस समय पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया था कि सुरजीत पातर के नाम पर हर साल पातर अवॉर्ड दिया जाएगा। यह अवॉर्ड उभरते हुए कवियों को दिया जाएगा। अवार्ड 8वीं कक्षा से लेकर ग्रेजुएशन स्तर तक का होगा। पातर अवॉर्ड के विजेता को हर साल 1 लाख रुपए व यादगारी चिन्ह भेंट किया जाएगा। भाषा विभाग की तरफ से इस अवॉर्ड की अगुआई की जाएगी।