Chhattisgarh Raipur traders begged for alms VIDEO | रायपुर निगम ने हटाई दुकानें, व्यापारी बोला-फांसी लगाकर मर जाऊं: दुकानदारों ने सड़क पर मांगी भीख, कहा- महीनेभर से व्यापार नहीं कर पा रहे – Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ के रायपुर की सड़कों पर छोटे व्यापारी दो दिन से भीख मांगकर प्रदर्शन कर रहे हैं। क्योंकि, नगर निगम ने 15 फरवरी को अनुपम गार्डन से NIT सड़क पर ठेले में व्यवसाय करने वाले करीब 200 लोगों की दुकानें हटा दी थी। एक व्यापारी ने कहा कि, अब ऐसा लगता ह

.

वेंडर्स का कहना है कि, नगर निगम की ओर से उन्हें व्यापार करने नहीं दिया जा रहा है। बिना पावती दिए निगम ने बलपूर्वक व्यापारियों को ठेला और सामान के साथ हटवा दिया। जिसके बाद से सभी का व्यवसाय बंद है। अब उन्हें परिवार चलाने में परेशानी हो रही है।

शहर के अलग-अलग इलाके में भीख मांगकर प्रदर्शन करते फुटकर व्यापारी।

शहर के अलग-अलग इलाके में भीख मांगकर प्रदर्शन करते फुटकर व्यापारी।

‘हम सड़क पर भीख मांगने को मजबूर’

पथ विक्रेता संघ के सदस्य अशोक सिंह ने कहा कि, करीब एक महीने से कोई भी ठेला खोमचे वाले अनुपम गार्डन और NIT में व्यवसाय नहीं कर पा रहे। आने वाले दिनों में होली का त्योहार है। पथ विक्रेताओं के पास त्योहार मनाने के लिए पैसे नहीं हैं।

इसलिए अब भीख मांगने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। हमारी मांग है कि, नगर निगम हमें व्यवसाय करने की अनुमति दें और वेंडिंग जोन बनाए। जब तक सरकार हमारी मांग पूरा करती है, तब तक हम सड़क पर ऐसे ही भीग मांगकर अपनी रोजी रोटी चलाएंगे।

घर में बेटे की शादी, लेकिन व्यापार ठप

दीनदयाल ऑडिटोरियम गेट के पास गुपचुप ठेला लगाने वाले जयप्रकाश रथ ने बताया कि, अप्रैल में मेरे बेटे की शादी है। निगम वाले दुकान लगाने नहीं दे रहे हैं। ऐसे में हम अपना घर कैसे चलाएं। बिजली बिल जमा करने के लिए हमारे पास पैसे नहीं है। बच्चों की स्कूल फीस भरने में परेशानी हो रही है। हमें दुकान लगाने नहीं दिया जाएगा, तो हम कहां जाएंगे। हम अपनी रोजी रोटी कैसे चला पाएंगे।

दीनदयाल ऑडिटोरियम गेट के पास गुपचुप ठेला लगाने वाले जयप्रकाश रथ।

दीनदयाल ऑडिटोरियम गेट के पास गुपचुप ठेला लगाने वाले जयप्रकाश रथ।

‘ऐसा लगता है फांसी लगाकर मर जाऊं’

NIT के पास दुकान लगाने वाले विश्वनाथ देवांगन ने कहा कि, सुबह से दुकान लगाकर हम अपना रोजी-रोटी चलाते थे, लेकिन एक महीने से व्यापार प्रभावित हो गया है। आज मेरे घर में भाभी का निधन हो गया, लेकिन मैं धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हूं।

मैं किराए के मकान में रहता हूं और घर का किराया देने के लिए मेरे पास पैसा नहीं है। व्यापार इतना प्रभावित हो गया है कि, मैं क्या करूं समझ नहीं आ रहा है। ऐसा लगता है की फांसी लगाकर मर जाऊं।

‘EMI की किस्त चुकाने के लिए पैसा नहीं’

विष्णु कुमार गुप्ता ने कहा कि, मैं सड़क किनारे फल का व्यवसाय करता हूं। निगम ने कार्रवाई कर सामान जब्त कर लिया है। मैंने तरबूज की दुकान लगाई थी। सारा सामान हटवा दिया गया। उसके बाद से हमें दुकान लगाने नहीं दिया जा रहा है। आज हम बेघर हो गए है। कहां व्यापार करें समझ नहीं आ रहा है।

उन्होंने कहा कि, जब हम दुकान लगाते हैं, तो नगर निगम वाले कहते हैं कि यह VIP रोड हो गया है। यहां से दुकान हटाओ। लेकिन हमें कोई विस्थापन नहीं दिया जा रहा है। आज ऐसी स्थिति हो गई है कि, हम अपने बैंक लोन की EMI भी नहीं भर पा रहे हैं। बड़ी परेशानी से घर चल रहा है। इसलिए हम सड़क पर भीख मांग कर सरकार से मांग कर रहे हैं कि, हमें दुकान लगाने की इजाजत दे।

…………………………………

इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए…

ED के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन: रेड के विरोध में प्रदेशभर में ED के पुतले फूंके गए, रायपुर में कांग्रेसियों की पुलिस से झड़प

मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के खिलाफ विरोध में प्रदर्शन किया।

मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के खिलाफ विरोध में प्रदर्शन किया।

मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के खिलाफ विरोध में प्रदर्शन किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर हुई ED की रेड के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी का पुतला दहन किया। पढ़ें पूरी खबर…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *