नई दिल्ली9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

इस महीने यानी मार्च में कई स्पेशल डिपॉजिट स्कीम्स में निवेश का आखिरी मौका रहेगा। 31 मार्च 2025 को ‘महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट’ और SBI ‘अमृत कलश’ डिपॉजिट स्कीम सहित 5 स्पेशल डिपॉजिट स्कीम्स खत्म हो रही हैं।
इन स्कीम्स में 8.05% तक का सालाना ब्याज मिल रहा है। हम आपको इन्हीं पांचों स्कीम्स के बारे में बता रहे हैं ताकि आप भी इनमें निवेश करके ज्यादा फायदा कमा सकें।
1. SBI ‘अमृत कलश’ डिपॉजिट स्कीम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की खास फिक्स डिपॉजिट स्कीम्स ‘अमृत कलश’ इसी महीने 31 मार्च को खत्म होने वाली हैं। अमृत कलश में सीनियर सिटिजन को 7.60% और अन्य को 7.10% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इस फिक्स डिपॉजिट स्कीम में 400 दिन के लिए निवेश करना होता है।
2. SBI ‘अमृत वृष्टि’ डिपॉजिट स्कीम SBI ‘अमृत वृष्टि’ के तहत 444 दिनों के लिए FD कराने पर 7.25% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। वहीं सीनियर सिटिजन को सालाना 7.75% के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है। इस योजना में भी 31 मार्च 2025 तक निवेश कर सकते हैं।

3. ‘महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट’ स्कीम सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही खास इन्वेस्टमेंट स्कीम ‘महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट’ (MSSC) 1 अप्रैल 2025 से बंद हो रही है। 31 मार्च 2025 के बाद इस स्कीम में पैसा नहीं लगाया जा सकेगा।
इस स्कीम में 7.5% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इसमें कम से कम 1000 रुपए से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है। इसमें 2 साल के लिए निवेश करना होता है। डाकघर या अधिकृत बैंकों में MSSC अकाउंट खोल सकते हैं।

4. आईडीबीआई बैंक की ‘उत्सव डिपॉजिट’ स्कीम आईडीबीआई बैंक की उत्सव डिपॉजिट स्कीम के तहत 300 दिनों से लेकर 700 दिनों तक अलग-अलग टर्म की FD करा सकते हैं। इस स्कीम के तहत 7.05% से लेकर 8.05% तक का ब्याज दिया जा रहा है।

5. इंडियन बैंक दो स्पेशल डिपॉजिट स्कीम भी 31 मार्च को खत्म हो रही इंडियन बैंक दो स्पेशल डिपॉजिट स्कीम IND सुप्रीम 300 दिन और IND सुपर 400 दिन चला रहा है। IND सुप्रीम 300 स्कीम में सामान्य नागरिकों को 7.05%, वरिष्ठ नागरिकों को 7.55% और सुपर सीनियर सिटिजन को 7.80% ब्याज मिल रहा है।
वहीं IND सुपर 400 दिन वाली में सामान्य नागरिकों को 7.30%, वरिष्ठ नागरिकों को 7.80% और सुपर सीनियर सिटिजन को 8.05% ब्याज मिल रहा है।