हत्याकांड में गिरफ्तार बदमाश।
समस्तीपुर शहर के केंद्रीय विद्यालय के पास दो दिन पूर्व मामा के घर रह रहे युवक की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने रविवार को मुख्य आरोपी साजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। साजन मगर दही वार्ड नं 36 मोहल्ला निवासी देवेंद्र प्रसाद का बेटा है, जिसे अब जेल
.
ASP संजय पांडे ने बताया कि 7 मार्च की शाम जितवारपुर बुल्ले चक गांव निवासी अशोक राय के बेटे आयूष कुमार जो पिछले दो सालों से अपने मामा विजय कुमार यादव के घर पर रहते हैं बाजार से सामान लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान केंद्रीय विद्यालय के पास उन्हें गोली मार दी गई थी अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में मगरदही के ही साजन कुमार और अन्य को आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने इस मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर साजन कुमार को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से दो मोबाइल भी बरामद किया गया है। बताया गया है की घटना के दौरान मुकेश कुमार नामक बदमाश भी वहां मौजूद था। जो अपराधी प्रवृत्ति का है। उधर चर्चा यह भी है कि गोली मुकेश नामक युवक ने चलाई थी, जिसकी अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

गिरफ्तार बदमाश के साथ पुलिस की टीम।
विजय और साजन के बीच चल रहा था विवाद
ASP ने बताया कि मृतक आयुष के मामा विजय कुमार यादव और साजन और मुकेश के बीच पूर्व से अदावत चली आ रही है। पहले सभी एक ही जगह रहकर सिंडिकेट बनाकर विभिन्न तरह का कारोबार करते थे, लेकिन कुछ दिनों से विजय और साजन अलग-अलग हो गये। जिसके बाद दोनों के बीच तनातनी की स्थिति उत्पन्न हो गई। जमीन के विवाद को लेकर भी दोनों में कोर्ट में मामला चल रहा है। पुलिस इस घटना में हर एक बिंदुओं पर जांच कर रही है बरहाल साजन को जेल भेजा जा रहा है जबकि मुकेश की तलाश में छापेमारी की जा रही है।