Fire broke out in a furniture shop in Siddharth Nagar | सिद्धार्थनगर में फर्नीचर की दुकान में लगी आग: पुलिस और ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू – Siddharthnagar News

इंतेजार हैदर | सिद्धार्थनगर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सिद्धार्थनगर में फर्नीचर की दुकान में लगी आग। - Dainik Bhaskar

सिद्धार्थनगर में फर्नीचर की दुकान में लगी आग।

सिद्धार्थनगर के बांसी तहसील में रविवार को एक बड़ी अग्निकांड की घटना सामने आई। बेलौहा सेमरा मार्ग स्थित पचमोहनी मोड पर स्थित फर्नीचर की दुकान में अचानक आग लग गई।

अब्दुल कलाम की फर्नीचर दुकान में लगी इस आग से लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही खेसरहा पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

राजस्व विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने नुकसान का आकलन भी किया। बांसी तहसीलदार ने कहा कि हल्का लेखपाल को घटना के आकलन के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद पीड़ित को हर संभव सहायता दी जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *