Municipal corporation removed encroachment from land worth 20 crores | नगर निगम ने 20 करोड़ की जमीन से हटाया अतिक्रमण: सनातन धर्म स्कूल प्रशासन ने किया हुआ था कब्ज़ा, प्ले ग्राउंड के बीच में खोदी नींव – Bharatpur News

नगर निगम की टीम बुलडोजर से सनातन धर्म स्कूल की दीवारें तोड़ती हुई।

भरतपुर में नगर निगम की करीब 20 करोड़ की जमीन पर सनातन धर्म स्कूल द्बारा कब्ज़ा किया गया था। हाईकोर्ट में केस जीतने के बाद आज नगर निगम ने जमीन से कब्ज़ा हटाया। नगर निगम ने स्कूल के तीन तरफ की बाउंड्री को तोड़ा और प्ले ग्राउंड में बुलडोजर से नींव खोदी गई।

.

नगर निगम आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि सनातन धर्म स्कूल की जो जमीन थी। उससे आगे नगर निगम की जमीन थी। जिस पर सनातन धर्म स्कूल की तरफ से कब्ज़ा किया हुआ था। जिसका लंबे से हाईकोर्ट में केस चल रहा था। उस केस को नगर निगम जीत चुकी है। आज 2 हजार गज जमीन से नगर निगम ने कब्ज़ा हटाया है। यह काफी बेशकीमती जमीन है। जमीन के तीनों साइड रोड़ है। यह जमीन 15 से 20 करोड़ की जमीन है।

20 करोड़ की जमीन पर किया हुआ था कब्ज़ा।

20 करोड़ की जमीन पर किया हुआ था कब्ज़ा।

नगर निगम रोजाना अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है। कई लोगों ने नगर निगम की बेशकीमती जमीन पर कब्ज़ा किया हुआ है। आज हुई कार्रवाई के दौरान स्कूल की दीवारों के बगल से लगे बूथों को भी हटाया गया। तीन तरफ दीवार तोड़ने के बाद नगर निगम ने प्ले ग्राउंड के बीच में नींव खोदी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *