Shekhar Suman got angry on Samay Raina and Ranveer Allahabadia | समय रैना-रणवीर अलाहबादिया पर भड़के शेखर सुमन: कहा- इन्हें देश से निकाल दो, सरकार से दरख्वास्त करूंगा कि ऐसे लोगों का शो हमेशा के लिए बंद हो

12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियाज गॉट लेटेंट शो में अश्लील टिप्पणी करने के मामले में समय रैना और रणवीर अलाहबादिया विवादों में हैं। हाल ही में कोर्ट ने रणवीर अलाहबादिया को उनका पॉडकास्ट दोबारा शुरू करने की अनुमति दे दी है। साथ ही कोर्ट ने समय रैना को कनाडा के शो में केस का जिक्र करने पर फटकार लगाई है। इसी बीच अब शेखर सुमन ने दोनों पर भड़कते हुए उनके शो को हमेशा के लिए बंद करवाए जाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों को देश से निकाल देना चाहिए।

हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए शेखर सुमन ने समय रैना और रणवीर अलाहबादिया का नाम लिए बिना कहा, मेरा शो मूवर्स एंड शेखर आ रहा है। ये वो शो है जिस पर मुझे गर्व है। उसमें टांग खींचते थे, लेकिन अब इस तरह का जमाना आ गया है, जहां मां-बाप को लेकर इस तरह की गंदी बातें की जा रही हैं। इन लोगों को तो देश निकाला दे देना चाहिए। इन लोगों को तो देश में वापस नहीं लाना चाहिए। ऐसे लोग जो इस तरह की बदतमीजियां कर रहे हैं, रोस्ट के नाम पर, यूट्यूब पर फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर।

आगे उन्होंने कहा, बोलने की आजादी होने का ये मतलब नहीं है कि आप उसे गालियों से भर दें या ऐसी गंदगी भर दें, जिसे सुनकर आदमी बीमार हो जाए, पूरा देश बीमार हो जाए। सरकार से मैं दरख्वास्त करूंगा कि ऐसे लोगों का शो हमेशा के लिए बंद हो जा जाना चाहिए और इन्हें कहीं दूर रंगून भेज देना चाहिए।

रणवीर अलाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत, शो शुरू कर सकेंगे

शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में माता-पिता पर अभद्र टिप्पणी के विवाद के बाद देश के कई शहरों में समय रैना, रणवीर अलाहबादिया समेत कई लोगों पर FIR हुई थीं। इसके बाद अलाहबादिया के पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो’ और इंडियाज गॉट लेटेंट को बंद कर दिया गया था। अब सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया को अपने पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो ‘ को दोबारा शुरू करने की मंजूरी दे दी। कोर्ट ने शर्त रखी कि वो अपने शो में कुछ भी अश्लील नहीं दिखाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने 3 शर्तें रखीं

  • जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह ने कहा, ‘शो के दौरान अलाहबादिया कोर्ट में चल रहे इस केस के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।’
  • फिलहाल वे देश छोड़कर नहीं जा सकेंगे। जांच में शामिल होने के बाद ही अनुमति दी जा सकती है।
  • सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए शो बनाएंगे। इसके लिए उन्हें अंडरटेकिंग देनी होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘आप में से कोई एक कनाडा गया था और इस केस के बारे में बात की। इन युवाओं को लगता है कि वे कुछ ज्यादा ही जानते हैं। हमें पता है कि इन्हें कैसे ठीक करना है।’

कोर्ट की इस टिप्पणी पर अलाहबादिया के वकील ने कहा, ‘जिन लोगों ने ऐसे कमेंट किए हैं, उनका मेरे मुवक्किल (क्लाइंट) से कोई कनेक्शन नहीं है। अलाहबादिया कोई भी अभद्र टिप्पणी नहीं करेंगे। एक भी अमर्यादित शब्द नहीं कहेंगे।’

अलाहबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई थी कि जिसमें मांग की थी कि उनके खिलाफ दर्ज हो रही FIR और गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाए। कोर्ट ने 18 फरवरी को रणवीर की याचिका पर अंतरिम आदेश देते हुए गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी और कहा था कि रणवीर और उनके साथी अगले आदेश तक कोई भी शो नहीं करेंगे।

पेरेंट्स और महिलाओं पर भद्दे कमेंट मामले में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लेटेंट के ऑर्गनाइजर के खिलाफ मुंबई समेत कई शहरों FIR दर्ज हुई है।

पेरेंट्स और महिलाओं पर भद्दे कमेंट मामले में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लेटेंट के ऑर्गनाइजर के खिलाफ मुंबई समेत कई शहरों FIR दर्ज हुई है।

अलाहबादिया ने कहा था, शो से 280 कर्मचारी जुड़े

अलाहबादिया के वकील ने कहा कि ‘द रणवीर शो’ से 280 कर्मचारी जुड़े हैं, जिनकी आजीविका पूरी तरह से अलाहबादिया पर निर्भर है। इसलिए इस शो को शुरू करने की अनुमति दी जाए।

केंद्र ने कहा- कुछ दिन की रोक लगानी चाहिए

केंद्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट से कहा, ‘मैंने शो देखा है। यह अश्लील नहीं है, लेकिन यह विकृत है। हंसाना एक बात है। अश्लीलता दूसरी बात है और विकृतता एक और स्तर है। उन्होंने कहा कि रणवीर के शो को कुछ दिन और रोकना चाहिए।’

जानिए ‘द रणवीर शो’ के बारे में

रणवीर अलाहबादिया को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम में PM मोदी से अवॉर्ड मिला था।

रणवीर अलाहबादिया को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम में PM मोदी से अवॉर्ड मिला था।

‘द रणवीर शो’ पॉडकास्ट हेल्थ, टैकनॉलोजी, हिस्ट्री, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट से लेकर सक्सेस स्टोरी जैसे विषयों को कवर करता है। इसमें रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार, विक्की कौशल, जॉनी लीवर और पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह जैसी कई हस्तियां शामिल हो चुकी हैं। इसके एक करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

हर वीडियोज में 5 से 6 मिलियन व्यूज मिलते हैं। उन्हें पीएम मोदी से नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड भी मिला है। यह हर बुधवार और शनिवार को प्रसारित किया जाता है।

क्या है विवादित ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो था। फिलहाल यह बंद है। इस शो में बोल्ड कॉमेडी कंटेंट होता था। शो के दुनियाभर में 73 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर थे। विवादित एपिसोड 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इसमें पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बातें कही गई थीं।

शो के हर एपिसोड को यूट्यूब पर औसतन 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलते थे। समय और बलराज घई को छोड़कर इस शो के हर एपिसोड में जज बदलते रहते थे। हर एपिसोड में नए कंटेस्टेंट को परफॉर्म करने का मौका मिलता था। कंटेस्टेंट को अपना टैलेंट दिखाने के लिए 90 सेकेंड दिया जाता था।

=========

इस खबर से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें…

पेरेंट्स पर भद्दे कमेंट, यूट्यूबर अलाहबादिया ने माफी मांगी:पीएम से सम्मानित हो चुके; मुंबई में रणवीर समेत समय रैना, अपूर्वा मखीजा पर केस

इंडियाज गॉट लेटेंट शो में की गई अश्लील टिप्पणी के चलते रणवीर अलाहबादिया विवादों से घिर गए हैं। उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हुई हैं, वहीं दूसरी तरफ उन पर सभ्यता खराब करने के आरोप लग रहे हैं। इसी बीच अब इंडियाज गॉट लेटेंट के शो में मौजूद ऑडियंस मेंबर ने वीडियो जारी कर बताया है कि अश्लील टिप्पणी करने के तुरंत बाद रणवीर ने कंटेस्टेंट से माफी मांगी थी। पेनल मेंबर समय रैना ने भी कंटेस्टेंट से पूछा था कि वो सहज हैं या नहीं। पूरी खबर पढ़ें

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *