Himachal News: Lineman died electric shock Kangra | कांगड़ा में करंट से लाइनमैन की मौत: फ्यूज लगाते वक्त हादसा, पत्नी और 6 महीने के बच्चे को पीछे छोड़ गए अजय – Kangra News

करंट लगने के बाद बिजली के खंबे में लटका लाइनमैन

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में एक लाइनमैन की करंट लगने से हो गई। कांगड़ा के गोलवां निवासी बिजली कर्मी अजय कुमार विद्युत उपमंडल गंगथ के बेहलपुर गांव में सोमवार शाम के वक्त बिजली के खंभे पर चढ़कर फ्यूज लगा रहा था।

.

इस दौरान उसे करंट लग गया और वह बिजली के पोल पर ही लटक गया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने बिजली कर्मियों को इसकी सूचना दी। तब जाकर अजय कुमार को नीचे उतारा गया और उपचार के लिए सिविल अस्पताल इंदौरा ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया।

मृतक अजय कुमार की फाइल फोटो

मृतक अजय कुमार की फाइल फोटो

पत्नी और 6 महीने के बच्चे को पीछे छोड़ा

अजय कुमार की करंट से मौत के बाद उसके गांव गोलवां में शोक की लहर दौड़ गई है। अजय कुमार सात साल पहले ही बिजली बोर्ड में भर्ती हुआ था। अभी लाइनमैन के तौर पर सेवारत्त था। वह अपने पीछे पत्नी और छह महीने के बेटे को छोड़ गया है। उसके पिता भी बिजली बोर्ड से रिटायर हैं।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा

वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को आज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

प्रदेश में बीते 15 दिनों के दौरान करंट लगने से तीसरे विद्युत कर्मी की मौत हुई है। बीते सप्ताह शिमला के शोघी की थड़ी पंचायत के पनोग गांव में भी बिजली लाइन पर ट्रांसफार्मर में जिओ स्विच खोलते हुए करंट लगने से आउटसोर्स कर्मचारी सुशील की मौत हो गई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *