- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; IND Vs NZ | Uttarakhand Avalanche Mayawati BSP
14 घंटे पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक

नमस्कार,
कल की बड़ी खबर चैंपियंस ट्रॉफी की रही, भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया। एक खबर महाराष्ट्र से, जहां केंद्रीय मंत्री की बेटी से छेड़छाड़ हुई, अब तक 7 में से एक आरोपी पकड़ा गया है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- EVM के वेरिफिकेशन के लिए पॉलिसी बनाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
- भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज से 9 मार्च तक ब्रिटेन और आयरलैंड दौरे पर रहेंगे।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. महाराष्ट्र के जलगांव में केंद्रीय मंत्री की बेटी से छेड़छाड़; 7 आरोपियों पर FIR, एक गिरफ्तार

केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे जलगांव के पुलिस स्टेशन में बेटी के साथ छेड़छाड़ की शिकायत करने पहुंची।
महाराष्ट्र के जलगांव में केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे की बेटी के साथ छेड़छाड़ हुई। घटना 28 फरवरी की है, जब केंद्रीय मंत्री की बेटी अपनी सहेलियों के साथ जलगांव में मेला देखने पहुंची थीं। खडसे मामले की शिकायत दर्ज कराने जलगांव के पुलिस स्टेशन पहुंचीं। मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ POCSO एक्ट के साथ IT एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। एक आरोपी को अरेस्ट किया गया है।
वीडियो बना रहे थे युवक, रोका तो सुरक्षाकर्मी से मारपीट: मेले के दौरान कुछ लड़कों ने रक्षा खडसे की बेटी से छेड़खानी की। साथ मौजूद पुलिस सुरक्षाकर्मी का कॉलर पकड़ा और उसे भी धमकी दी। लड़के रक्षा खडसे की बेटी और उसकी सहेलियों का वीडियो बना रहे थे। जब गार्ड ने मोबाइल जब्त कर जांच की तो लड़कों ने उससे मारपीट शुरू कर दी। पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. चैंपियंस ट्रॉफी- भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया। अब 4 मार्च को सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। दूसरी ओर 5 मार्च को न्यूजीलैंड का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 249 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
मैच के हाईलाइट्स: भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने 79, हार्दिक पंड्या ने 45 और अक्षर पटेल ने 42 रन बनाए। न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने 5 विकेट लिए। केन विलियमसन ने 81 और मिचेल सैंटनर ने 28 रन बनाए। वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए, कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले। पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. हरियाणा निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस नेता की हत्या, मां का आरोप- हत्या के पीछे पार्टी के ही लोग

हिमानी 2023 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुई थीं। वह हरियाणा से श्रीनगर तक यात्रा में साथ थीं।
हरियाणा के रोहतक में शनिवार को कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल का शव बस स्टैंड पर एक सूटकेस में मिला था। उनकी मां ने पार्टी के लोगों पर हत्या का शक जताते हुए डेड बॉडी लेने से इनकार कर दिया। 22 साल की हिमानी 3 दिन से लापता थीं। हरियाणा में 9 नगर निगम समेत 40 निकायों के लिए रविवार को 46% वोटिंग हुई, नतीजे 12 मार्च को आएंगे।
मां बोली- बेटी की तरक्की से जलते थे कांग्रेस नेता: हिमानी की मां का कहना है कि कांग्रेस के कई नेता बेटी की तरक्की से जलते थे। 5 महीने से हिमानी रोहतक के पुश्तैनी मकान में अकेली रह रही थी। हिमानी के बड़े भाई की भी करीब 14 साल पहले हत्या कर दी गई थी, जबकि उसके पिता ने 10 साल पहले सुसाइड कर लिया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. मायावती ने भतीजे आकाश आनंद से उत्तराधिकार छीना, एक साल में दूसरी बार सभी पद से हटाया

10 दिसंबर 2023 को यूपी-उत्तराखंड के नेताओं की बैठक के दौरान मायावती ने आकाश को नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया था।
बसपा चीफ मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को साल में दूसरी बार नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया। मायावती ने लखनऊ की मीटिंग में इसका ऐलान करते हुए कहा, ‘जीते-जी किसी को भी अपना उत्तराधिकारी घोषित नहीं करूंगी।’ आकाश के पिता आनंद कुमार और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। मीटिंग में आकाश नहीं पहुंचे, उनके लिए लगाई गई कुर्सी भी हटा ली गई।
15 दिन पहले आकाश को दिया था अल्टीमेटम: BSP सुप्रीमो ने 15 दिन पहले भतीजे आकाश आनंद को अल्टीमेटम दिया था। कहा था- बसपा का वास्तविक उत्तराधिकारी वही होगा, जो कांशीराम की तरह हर दुख-तकलीफ उठाकर पार्टी के लिए आखिरी सांस तक जी-जान लगाकर लड़े और पार्टी मूवमेंट को आगे बढ़ाता रहे। पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. हिमाचल में बर्फीले तूफान से बाल-बाल बचे ITBP जवान; पहाड़ से टूटी बर्फ कैंप से 200 मीटर दूर तक पहुंची

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में ITBP के जवान बर्फीले तूफान में बाल-बाल बच गए। जवान सड़क से बर्फ हटा रहे थे। इसी दौरान तेज एवलांच आया, लेकिन कैंप से महज 200 फीट की दूरी पर रुक गया। इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने लोगों से अपील की है कि वे खतरनाक इलाकों में जाने से बचें।
जहां एवलांच आया वहां से चीन सीमा 5 KM दूर: लाहौल स्पीति के ग्यू में ITBP की 17th बटालियन की चौकी है, यहां 20 जवान तैनात हैं। चौकी से चीन बॉर्डर लगभग 5 किमी दूर है। लाहौल स्पीति में 25 फरवरी से लगातार बर्फबारी हो रही है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. पूर्व SEBI चीफ माधवी बुच पर FIR का आदेश, शेयर धोखाधड़ी मामले में शिकायत हुई थी

मुंबई की एक स्पेशल एंटी-करप्शन कोर्ट ने SEBI की पूर्व चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। शेयर मार्केट फ्रॉड और नियामक उल्लंघन के मामले में कोर्ट ने माधबी के अलावा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के 6 अधिकारियों के खिलाफ भी केस दर्ज करने का आदेश दिया।
माधबी बुच के बारे में जानिए: बुच ने अपना करियर 1989 में ICICI बैंक से शुरू किया था। 2007 से 2009 तक ICICI बैंक में एग्जीक्यूटिव डायरेक्ट थीं। फरवरी 2009 से मई 2011 तक ICICI सिक्योरिटीज की मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO थीं। 2011 में सिंगापुर चली गईं और वहां ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल में काम किया। माधबी के पास फाइनेंशियल सेक्टर में 30 साल का लंबा अनुभव है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. यूक्रेन को मिसाइल के लिए ₹14 हजार करोड़ देगा ब्रिटेन, ब्रिटिश PM बोले- जेलेंस्की को डबल सपोर्ट करेंगे

लंदन में हुई डिफेंस समिट में 15 देशों के राष्ट्राध्यक्ष, तुर्की के विदेश मंत्री, NATO के महासचिव, यूरोपीय संघ और यूरोपीय काउंसिल के प्रेसिडेंट शामिल हुए।
यूक्रेन जंग के मुद्दे पर लंदन में यूरोपीय देशों की डिफेंस समिट हुई। समिट के बाद ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर ने कहा-

हम यूक्रेन को 14 हजार करोड़ रुपए की मदद देंगे, जिससे यूक्रेन 5000 एयर डिफेंस मिसाइल खरीदेगा। हम यूक्रेन के लिए अपना समर्थन दोगुना कर रहे हैं। अमेरिका कई दशकों से हमारा भरोसेमंद साथी रहा है और आगे भी बना रहेगा।
युद्ध रोकने के प्लान पर काम करेंगे ब्रिटेन, फ्रांस और यूक्रेन: इस बैठक से पहले स्टार्मर ने कहा था कि ब्रिटेन, फ्रांस और यूक्रेन मिलकर रूस-यूक्रेन जंग को रोकने के प्लान पर काम करने के लिए राजी हुए हैं। ये प्लान अमेरिका के सामने रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि ये प्लान तभी काम करेगा जब अमेरिका अपनी सुरक्षा गारंटी पर टिका रहेगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: PM मोदी जामनगर से सोमनाथ पहुंचे: प्रथम ज्योतिर्लिंग की पूजा की, सोमवार सुबह ‘गिर’ फॉरेस्ट की सफारी करेंगे (पढ़ें पूरी खबर)
- कन्ट्रोवर्सी: कर्नाटक के डिप्टी CM बोले-हिंदू पैदा हुआ, हिंदू ही मरूंगा: ईशा योग सेंटर में अमित शाह के साथ थे, कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाया (पढ़ें पूरी खबर)
- क्राइम: महाराष्ट्र में नाबालिग भाई ने बहन को मार डाला: 6 साल की बच्ची परिवार की लाडली थी, इससे नाराज था; नवाजुद्दीन की फिल्म से आइडिया लिया (पढ़ें पूरी खबर)
- तेलंगाना टनल हादसा: 8 मजदूरों के रेस्क्यू का 9वां दिन: भाजपा बोली- मौजूदा और पहले की सरकारों की लापरवाही से हुआ सुरंग हादसा (पढ़ें पूरी खबर)
- बिजनेस: पेटीएम को ईडी से मिला कारण बताओ नोटिस: 611 करोड़ रुपए के ट्रांजैक्शन से जुड़ा है मामला, कंपनी ने कहा- सर्विसेस पर कोई असर नहीं (पढ़ें पूरी खबर)
- बिजनेस: FII ने फरवरी में भारतीय बाजारों से ₹34,574 करोड़ निकाले: 2025 में अब तक ₹1.12 लाख करोड़ के शेयर्स बेचे, हाई वैल्यूएशन की वजह से लगातार पैसा निकाल रहे (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…
बर्फीले पानी में खड़े रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

रिकॉर्ड के लिए लोगों को स्विमिंग सूट में 1 मिनट तक कमर के बराबर पानी में खड़े रहना जरूरी था।
चेक रिपब्लिक की राजधानी प्राग में स्विमर्स ने सबसे ज्यादा संख्या में बर्फीले पानी में खड़े रहने का रिकॉर्ड बनाया। इस इवेंट को ‘पोलर बियर डिप’ कहते हैं। इस दौरान 2,461 लोग 3.5 डिग्री सेल्सियस तापमान वाले बर्फीले पानी में एक मिनट तक खड़े रहे। पिछला रिकॉर्ड 1,799 स्विमर्स का था, जो 2015 में पोलैंड में बना था।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- महाकुंभ- ठेले पर सवारी ढोकर बने लखपति: श्रद्धालुओं ने 30 हजार तक खर्च किए, होटलों का 2 साल का कारोबार; कैसे बदली यूपी की अर्थव्यवस्था
- ट्रम्प-जेलेंस्की की तीखी बहस के पीछे की कहानी; 38 दिन में 5 राष्ट्रप्रमुखों से भिड़े, ट्रम्प आखिर चाहते क्या हैं
- TCS मैनेजर और पत्नी ने 3 लिखित समझौते किए थे: मानव ने कहा था- बॉयफ्रेंड से बात नहीं करोगी, निकिता का जवाब- जैसा तुम कहो
- संडे जज्बात-आसाराम को उम्रकैद दिलाने के लिए लड़ा: केस छोड़ने के लिए 30 करोड़ का ऑफर, जहर के डर से लड़की का परिवार दूध तक नहीं खरीदता
- 2012 में पाकिस्तान गया, फिर नहीं लौटा: संभल का उस्मान बना अलकायदा का हैंडलर, लाहौर जेल में कैद
- टाइगर @35, आर्थिक तंगी में गुजरा बचपन: डेब्यू के बाद करीना से तुलना; फिल्में फ्लॉप होने पर डिप्रेशन में गए, नेटवर्थ पिता से ज्यादा
- एक स्क्रैच से निकलते हैं 23 लाख माइक्रोप्लास्टिक: स्क्रैच्ड नॉन-स्टिक पैन से हर साल लाखों लोग हो रहे बीमार
- 55 ऑस्कर ट्रॉफी से भरा ट्रक हुआ था चोरी: कचरे में मिलीं 52 ट्रॉफी, विल स्मिथ ने होस्ट को मारा थप्पड़, जानें विवादित किस्से



मेष राशि के लोगों को रुका पैसा मिलेगा। मिथुन राशि के लोगों को उम्मीद से ज्यादा फायदा मिल सकता है। जानिए आज का राशिफल…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…