Himachal Mandi Illegal Liquor Worth Rs 30 Lakh Seized News Update | हिमाचल में 30 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त: ट्रक में छिपाई थी 350 पेटी, सप्लाई करने जा रहा था, ड्राइवर गिरफ्तार – Mandi (Himachal Pradesh) News


सुंदरनगर पुलिस ने 350 पेटी शराब की जब्त की है।

हिमाचल के मंडी में पुलिस ने 30 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की। सुंदरनगर पुलिस ने शनिवार तड़के चमुखा के पास फोरलेन पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से शराब बरामद की। पुलिस को सूचना मिली थी कि बिलासपुर से मंडी और कुल्लू की तरफ अवैध शराब ले जाई जा रही है

.

बिलासपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रोककर जांच की। ट्रक के कार्गो बेड से विभिन्न अंग्रेजी ब्रांड की 350 पेटी शराब मिली। ट्रक चालक सुनील कुमार (43) से जब शराब का परमिट और लाइसेंस मांगा गया तो वह पेश नहीं कर सका। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। सुनील मल्थेड़ डाकघर रत्ती तहसील बल्ह का रहने वाला है। पुलिस ने शराब और ट्रक को जब्त कर लिया है।

डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच जारी है। बरामद शराब को बिलासपुर के कोठीपुरा से भरा गया था। इसे मंडी और कुल्लू जिले में अलग-अलग जगहों पर सप्लाई किया जाना था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *