Punjab miscreant arrest illegal weapons narcotics recovered | Faridkot News | फरीदकोट में अवैध हथियारों समेत बदमाश गिरफ्तार: खेतों में पलटी कार, 2 पिस्टल और एक गन समेत नशीला पदार्थ बरामद – Faridkot News

गिरफ्तार आरोपी हरदीप सिंह दीपा

पंजाब के फरीदकोट में पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने अवैध हथियार और नशीले पदार्थ के साथ एक नामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान फिरोजपुर के गांव घल्ल खुर्द निवासी हरदीप सिंह उर्फ दीपा के रूप में हुई।

.

आरोपी के पास से 9 एमएम की दो पिस्टल, 12 बोर की एक गन के अलावा 48 ग्राम चिट्टा नशीला पदार्थ बरामद किया है। इस मामले में काउंटर इंटेलिजेंस ने आरोपी के खिलाफ फाजिल्का स्थित स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल(एसएससी) में आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

आरोपी को गिरफ्तार करने आई पुलिस टीम।

आरोपी को गिरफ्तार करने आई पुलिस टीम।

पुलिस को देखकर दौड़ाई गाड़ी

काउंटर इंटेलिजेंस फरीदकोट के इंस्पेक्टर सतीश कुमार की अगुआई वाली पुलिस पार्टी ने सूचना के आधार पर नाकाबंदी करते हुए स्विफ्ट कार में सवार उक्त आरोपी को कोटकपूरा में रुकने का इशारा किया। लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देते हुए मौके से फरार हो गया। काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने इसका पीछा जारी रखा और गांव ढिलवां कलां से पंजगराई कलां को जाते समय आरोपी की कार बेकाबू होकर खेतों में पलट गई। पुलिस द्वारा घेरे जाने के बाद आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें से अवैध हथियार और नशीला पदार्थ बरामद हुआ।

रिमांड पर लेकर की जाएगी पूछताछ-इंस्पेक्टर

इस मामले में काउंटर इंटेलिजेंस के इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस रिकार्ड के अनुसार आरोपी पर पहले भी विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं के केस दर्ज है। अब उसे अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए डिमांड पर लिया जाएगा और अन्य जानकारियां जुटाई जाएंगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *