PM congratulates Bihar CM Nitish Kumar on his birthday | 74 साल के हुए सीएम नीतीश, PM ने दी बधाई: पटना में लगा पोस्टर- 2025 में फिर से नीतीश; तेजस्वी का तंज- पलटा-पलटी वाली सरकार क्यों चलेगी – Patna News

बिहार के मुख्यमंत्री 74 साल के हो गए हैं। नीतीश कुमार के जन्मदिन को उनकी पार्टी जेडीयू ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मना रही है। पार्टी के कार्यकर्ता पटना के राजवंशी नगर स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर जन्मदिन मनाएंगे। पूरे शहर में बधाई संदेश वाला प

.

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। पीएम ने X पर लिखा…

QuoteImage

बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। उनके नेतृत्व में राज्य विकास के नए पथ पर अग्रसर हुआ है। ईश्वर उन्हें स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन प्रदान करें।

QuoteImage

वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 20 साल के काम पर सवाल उठाते हुए तंज कसा है। सोशल मीडिया पर लिखा, ‘बिहार में 𝟏𝟓 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है, क्योंकि वो ज्यादा धुंधा फेंकती है। प्रदूषण जनता के लिए हानिकारक है। फिर 𝐍𝐃𝐀 की 𝟐𝟎 साल पुरानी जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी?

QuoteImage

𝟐𝟎 वर्षों की नीतीश सरकार ने हर टोला-हर गांव में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन रूपी भयंकर प्रदूषण फैला दिया है। नीतीश-भाजपा सरकार ने दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया। अब यह सरकार बिहारवासियों पर बोझ बन चुकी है। अब इसे बदलना अति आवश्यक है।

QuoteImage

अब नया बिहार बनाना है- तेजस्वी

तेजस्वी ने आगे कहा, ‘बिहार के युवाओं ने ठान लिया है। अब 𝟐𝟎 साल पुरानी खटारा, जर्जर, बीमार और थकी हुई अविश्वसनीय नीतीश-𝐍𝐃𝐀 सरकार को हटाएगी। एक नई सोच, नए विजन, नए जोश और नयी दिशा वाली युवा एवं नौकरी-रोजगार को समर्पित विश्वसनीय जुनूनी सरकार को लाना है। नया बिहार बनाना है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *