5 people including 1 child died in Rajkot accident | राजकोट सड़क हादसे में 1 बच्चे समेत 5 की मौत: रॉन्ग साइड आ रहे ट्रक ने रिक्शा को टक्कर मारी, ड्राइवर के ब्रेक न लगाने से हुआ हादसा – Gujarat News

राजकोट के मालियासन के पास मंगलवार दोपहर को हुआ हादसा।

राजकोट के मालियासन के पास मंगलवार दोपहर के भीषण सड़क हादसा हो गया। रिक्शा और ट्रक के बीच हुई टक्कर में 1 बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के बताए मुताबिक ऑटो रिक्शा को रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी थी। हादसे के ब

.

टक्कर के बाद ट्रक ने ऑटो को कुचल दिया।

टक्कर के बाद ट्रक ने ऑटो को कुचल दिया।

ट्रक चालक ने ब्रेक नहीं लगाए चश्मदीद ने बताया- मैं अपना रेस्टोरेंट छोड़कर यू-टर्न लेने के लिए अपनी कार यहां पार्क कर आया था। तभी मैंने देखा कि सामने से एक ट्रक 60-70 की स्पीड से आ रहा है। मैंने देखा कि सामने आटो रिक्शा होने के बावजूद ट्रक चालक ने ब्रेक नहीं लगाए, जिससे इतना बड़ा हादसा हो गया। ट्रक की टक्कर से ऑटो सड़क किनारे पलट गया और ट्रक भी अनियंत्रित होकर ऑटो पर चढ़ गया।

रास्ते से गुजर रही एक क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया, तब जाकर ऑटो से शव निकाले गए। ऑटो में 6 लोग सवार थे, जिनमें से 5 की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। मृतकों में 7 महीने की बच्ची भी शामिल है। हादसे के बाद राहगीरों ने लोगों को ऑटो से निकाला और एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी। मृतक व घायलों को सिविल अस्पताल भेजा गया है।

रास्ते से गुजर रही एक क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया।

रास्ते से गुजर रही एक क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया।

मृतकों के नाम शारदा बेन जिनाभाई नकुम (45) युवराज राजूभाई नकुम (29) नंदनीबेन सागर भाई सोलंकी (23) शीतलबेन युवराजभाई सोलंकी (22) भूमि बेन राजूभाई नकुम (22) वेदांशी सागर सोलंकी (7 महीने की बच्ची)

घायल आनंद विक्रमभाई सोलंकी (24)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *