MG Comet EV Blackstorm Edition to be launched | एमजी कॉमेट ईवी का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च होगा: टीजर में ब्लैक कलर के साथ रेड एक्सेंट दिखे, इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज पर 230km की चलेगी


नई दिल्ली9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

JSW-MG मोटर्स भारतीय बाजार में हेक्टर, ग्लॉस्टर और एस्टर के ब्लैकस्टॉर्म एडिशन उतार चुकी है। अब कंपनी अपनी एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी का स्पेशल ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म एडिशन का पहला टीजर जारी किया है।

टीजर वीडियो में एमजी कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर कलर थीम के साथ रेड एक्सेंट दिए गए हैं। इसमें हुड और बंपर के निचले हिस्से पर ‘मॉरिस गैरेज’ बैजिंग दी गई है। इसमें ऑल-ब्लैक कवर के साथ स्टील व्हील्स दिए गए हैं, जिस पर रेड स्टार जैसा पैटर्न मिलता है।

कंपनी ने कार को मई-2023 में 7.98 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। EV को फुल चार्ज करने पर 230 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज मिलती है। कंपनी का दावा है कि कार 519 रुपए में 1000km चलेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *