जबलपुर की लार्डगंज थाना पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे सट्टेबाजों के ठिकानों पर दबिश देते हुए हजारों रुपए नगद जब्त करते हुए लाखों रुपए का हिसाब-किताब बरामद किया है। पुलिस ने एक सट्टेबाज को भी गिरफ्तार किया है, जो कि
.
दरअसल एएसपी क्राइम प्रदीप शेंडे को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लार्डगंज थाना के यादव कालोनी के बाद एक मकान पर आनलाइन सट्टा चल रहा है, जहां पर एक व्यक्ति बंद कमरे में टीवी और मोबाइल के जरिए लाखों रुपए का सट्टा खिला रहा है, जिसके तार जबलपुर और आसपास के जिलों से जुड़े हुए है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने जब मकान पर छापा मारा तो मौके से रत्नेश पटेल नाम का युवक मिला। आरोपी को गिरफ्त में लेने के बाद उसके पास से लाखों रुपए का हिसाब-किताब भी मिला है।
यादव कालोनी चौकी प्रभारी सतीश झारिया ने बताया कि एएसपी क्राइम के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। मुखबिर के बताए ठिकाने पर जब दबिश दी गई रत्नेश टीवी पर आनलाइन सट्टा खेलते हुए मिला। आरोपी के पास से एक मोबाइल भी मिला है, जिस पर कि वह आसपास के कई सटोरियों से बातचीत करते हुए सट्टा की लिखा पढ़ी कर रहा था। आरोपी को गिरफ्त कर जांच शुरू कर दी गई है।