.
नगर निगम के 90 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग के वोटरों की सत्यापन में लापरवाही बरतने पर 30 बीएलओ कार्रवाई के जद में आ गए हैं। इसको गंभीरता से लेते हुए सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह उपनगर आयुक्त गोपाल कुमार ने सभी बीएलओ से स्पष्टीकरण तलब किया है। जिन बीएलओ से स्पष्टीकरण तलब की गई है, उसमें बिंदू कुमारी, मो.शकील, हिना प्रवीण, मंजू तिवारी,रीना कुमारी,चंदा देवी,रंजन कुमार रवि,शिवनाथ धांगड, बनारसी प्रसाद गुप्ता,म.मारूफ,अशोक मिश्रा,रविभूषण कुमार,सोनी प्रवीण,पिंकी कुमारी,पूर्णिमा कुमारी, राजेश प्रसाद, अनीता देवी,शिवम कुमार पांडेय, सुनैना देवी, मुन्ना महतो,धर्मेंद्र कुमार,राजेश कुमार, इंदू देवी, बैजंती देवी,रविरंजन कुमार,कृष्णमोहन गिरी, नवीन कुमार राम,पूनम कुमार शामिल हैं। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-उप नगर आयुक्त ने पत्र जारी कर कहा कि निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में रुचि न लेना और वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना करना गंभीर लापरवाही, अनुशासनहीनता और उदासीनता को दर्शाता है। पत्र में कहा गया कि 90 वर्ष या उससे अधिक आयु के निर्वाचकों की कुल संख्या 3,24,386 पाई गई है। निर्वाचक सूची की शुद्धता के लिए इनका विशेष सत्यापन किया जाना है।