हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सीआईडी की गोपनीय जानकारी और दस्तावेज लीक करने के खिलाफ छोटा शिमला थाने में मामला दर्ज हुआ है। सीआईडी के एसपी क्राइम राजेश कुमार ने छोटा शिमला थाने में इसकी शिकायत दी है। पुलिस ने उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है और
.
पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर चोरी, जालसाजी, सार्वजनिक शरारत और आपराधिक साजिश की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायत में कहा गया है कि गैर कानूनी तरीके से इंटरनल इक्वायरी की रिपोर्ट लीक की गई। इस गोपनीय रिपोर्ट का दुरुपयोग सीआईडी और राज्य सरकार की छवि खराब करने के लिए किया गया।
FIR में किसी का नाम नहीं एसपी क्राइम की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 (ई), 336 (4), 353 (2), बीएनएस की धारा 59, 60 और 61 के तहत मामला दर्ज हुआ है। लेकिन एफआईआर में किसी व्यक्ति का नाम नहीं है।
दरअसल इस मामले को 4 माह पहले यह मामला प्रदेश के बहुचर्चित समोसा प्रकरण से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। 31 अक्टूबर 2024 को मुख्यमंत्री के सीआईडी कार्यक्रम में उनके दफ्तर पहुंचे थे। इस दौरान उनकी रिफ्रेशमेंट के लिए वहां शिमला के एक नामी थ्री स्टार होटल से मंगवाए गए थे। लेकिन वह समोसे किसी निर्धारित लोगों की जगह अन्य लोगों ने खा लिए थे। जिसकी CID ने जांच करवाई थी और उन समोसों की जांच रिपोर्ट लीक हो गई थी।
CID की रिपोर्ट लीक होने से विवाद खड़ा हुआ था और देश भर में इस मसले की खूब चर्चा हुई थी। हालांकि, CID SP क्राइम की शिकायत समोसा प्रकरण का कोई जिक्र नहीं है। लेकिन इस शिकायत व मामले को उससे जोड़कर देखा जा रहा है।