Chandigarh SSP Investigate Complaint Union Minister Ravneet Bittu Dgp Order Update | SSP करेंगी CM आवास के बाहर हुई हाथापाई की जांच: चंडीगढ़ DGP ने दिए आदेश, केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने की थी शिकायत – Chandigarh News

चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों ने पायलट गाड़ी के ड्राइवर को बाहर निकालने की कोशिश की थी।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास के बाहर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की सुरक्षा टीम और चंडीगढ़ पुलिस के बीच हुई हाथापाई के मामले की जांच चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर करेंगी। डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव ने इस मामले की जांच के आदेश दिए है।

.

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी और उनकी टीम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने ई-मेल के जरिए डीजीपी से पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की थी। इससे पहले, सेक्टर-3 थाना पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर ड्यूटी में बाधा पहुंचाने और डीसी के आदेशों का उल्लंघन करने के आरोप में बिट्टू की सुरक्षा टीम के खिलाफ डीडीआर दर्ज की थी।

चंडीगढ डीजीपी को दी गई शिकायत की कॉपी।

चंडीगढ डीजीपी को दी गई शिकायत की कॉपी।

मुख्यमंत्री आवास के बाहर हाथापाई और धक्का-मुक्की बुधवार को केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज हो रहे मामलों की शिकायत करने मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास पहुंचे थे। लेकिन पुलिस ने बिना परमिशन उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। इसी दौरान बिट्टू के सुरक्षा कर्मियों और चंडीगढ़ पुलिस के बीच कहासुनी हो गई, जो हाथापाई तक पहुंच गई।

इस दौरान डीएसपी उदयपाल भी वहीं पर मौजूद थे, और बिट्टू की पायलट गाड़ी के ड्राइवर को पुलिस ने जबरन नीचे उतारने की कोशिश की। इसके बाद जब बिट्टू खुद गाड़ी से उतरे, तो उनकी भी पुलिस अधिकारियों से बहस हो गई।

बिट्टू ने पुलिस टीम पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप इस पूरे मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने डीएसपी उदयपाल सिंह, दो सब इंस्पेक्टर और 3 कांस्टेबलों के खिलाफ डीजीपी को शिकायत दी। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ मौखिक और शारीरिक दुर्व्यवहार किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *