Reel Filmed Outside Police Station ; Punjab Police Took Action | Amritsar Rural | अमृतसर में युवक ने थाने में बनाई रील: सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस का एक्शन; हाथ जोड़ माफी मांग छुड़ाई जान – Amritsar News

थाना कंबोह के बाहर बनाई गई वीडियो।

पंजाब के अमृतसर में एक युवक को पुलिस थाने के बाहर रील बनाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्शन लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। लेकिन अंत में युवक ने माफीनामा लिख और आगे से ऐसा कदम ना उठाने का वादा कर अपनी जान छुड़ाई है।

.

पकड़े गए युवक की पहचान अमृतसर के खेहराबाद निवासी अमृतदीप सिंह के तौर पर हुई है। अमृतदीप बीते दिनों अमृतसर रूरल के अंतर्गत आते थाना कंबोह में किसी कम से गया था। थाने से फिल्मी स्टाइल से बाहर आते हुए उसने अपनी वीडियो शूट की। इसके बाद उसमें सिद्धू मूसेवाला का गीत ‘मुंडा पावर च…’ को लगाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

माफी मांगते हुए अमृतदीप सिंह।

माफी मांगते हुए अमृतदीप सिंह।

सोशल मीडिया टीम ने लिया एक्शन

सोशल मीडिया पर थाने का वीडियो देख पुलिस एक्शन में आ गई। सोशल मीडिया अकाउंट से युवक का पता लगाया गया और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई। लेकिन युवक ने इसके बाद इस हरकत के लिए माफी मांगी। सीनियर अधिकारियों ने उसकी माफी मान ली और उसे अंतिम वार्निंग देते हुए छोड़ दिया गया।

हाथ जोड़ माफी मांग बोला- दोस्त ने बनाई वीडियो

अमृतदीप सिंह ने कहा कि वे किसी काम से थाना कंबोह आया था। लेकिन थाने से बाहर आते समय उसके दोस्त ने वीडियो बना ली। जिसके बाद उसने उसके पीछे गीत लगाया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। ये उसकी गलती थी और वे इसके लिए माफी मांगता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *