पीड़ित का कहना है कि न तो वह आरोपियों को जानता था और न ही उनसे कोई पुराना विवाद था।
गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चाइना मोड पर एक ड्राइवर से दबंगों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ड्राइवर मोहम्मद ताज हुसैन सिमरियाडोरा का रहने वाला है।
.
ताज हुसैन ने बताया कि वह काम से घर लौट रहा था। इसी दौरान चाइना मोड के पास कुछ लोगों ने उसे रोक लिया। आरोपियों ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल से उसके सिर पर हमला किया। इसके बाद उसके पास मौजूद 20 हजार रुपए छीन लिए। ये पैसे उसने पेमेंट कलेक्शन के रूप में प्राप्त किए थे।
पीड़ित का कहना है कि न तो वह आरोपियों को जानता था और न ही उनसे कोई पुराना विवाद था। उसने बताया कि ये लोग इलाके में अन्य लोगों के साथ भी दबंगई करते हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। मुफ्फसिल थाना पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।