Para teacher dies in road accident in Ghaghra | घाघरा में पारा शिक्षक की सड़क हादसे में मौत: हेलमेट पहने होने के बावजूद सिर पर लगी चोट, परिजनों ने जताया संदेह – Gumla News


आशीष वर्ष 2008 से बड़ा घाघरा थाना क्षेत्र के पुटो में पारा शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। (फाइल)

गुमला जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 34 वर्षीय पारा शिक्षक की मौत हो गई। गोकुल नगर निवासी आशीष चिक स्कूल से घर लौटते समय गुमला-घाघरा सड़क पर नवाडीह बैरटोली के पास एक अज्ञात पिकअप वाहन की चपेट में आ गए।

.

आशीष वर्ष 2008 से बड़ा घाघरा थाना क्षेत्र के पुटो में पारा शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। दुर्घटना के समय वे अकेले बाइक से यात्रा कर रहे थे। घटना में गंभीर रूप से घायल आशीष को टोटो थाना पुलिस के एनामुएल कोगाड़ी और अन्य लोगों ने ऑटो से सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पत्नी थी अपने मायके में

परिजनों ने घटना पर संदेह जताया है। उनका कहना है कि आशीष हेलमेट पहने हुए थे, फिर भी सिर में चोट लगने से मौत होना संदिग्ध है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है। दुर्घटना के समय मृतक की पत्नी और बच्चे छत्तीसगढ़ स्थित अपने मायके में थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *