Varanasi News Wrestlers will show their strength in senior women state level wrestling competition | सीनियर महिला स्टेट लेवल कुश्ती प्रतियोगिता में दम दिखाएंगी रेसलर: वजन और वेरिफिकेशन के बाद खिलाड़ी तैयार, आज से होगा मुकाबला – Varanasi News

लालपुर स्थित डॉ अंबेडकर स्टेडियम में वार्मअप करतीं कुश्ती की खिलाड़ी।

वाराणसी के लालपुर स्टेडियम में 17 फरवरी से प्रस्तावित सीनियर स्टेट महिला कुश्ती प्रतियोगिता का मुकाबला अजा से खेला जाएगा। प्रतियोगिता के मुकाबलों का उद्घाटन 34वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट पंकज कुमार होंगे। इसके पहले सोमवार को महिला रेसलर का वजन और वे

.

कुश्ती के खेलो इंडिया कोच गोरख यादव ने बताया 17 फरवरी की शाम तक 12 मण्डलों की टीम ने अपना वेरिफिकेशन और वजन कराया है।

पहले दिन महिला पहलवानों का हुआ वजन।

पहले दिन महिला पहलवानों का हुआ वजन।

12 मंडल की पहुंची टीम वाराणसी के लालपुर स्टेडियम के मैट पर आज से सीनियर महिला स्टेट लेवल कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज होगा। पहली बार वाराणसी को इस कुश्ती की मेजबानी मिली है। इसे लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। 17 तारीख को प्रतियोगिता के पहले 12 मंडलों की टीम वाराणसी पहुंची। सभी का रुकने का इंतजाम लालपुर स्टेडियम के हास्टल में किया गया है। इसमें गोरखपुर, अलीगढ़, आगरा, आजमगढ़, प्रयागराज, कानपुर, बरेली, मुरादाबाद, देवीपाटन, झांसी, मिर्जापुर और वाराणसी को लेकर 12 मंडलों के खिलाड़ी पहुंचे हैं।

पहले दिन हुआ वजन और वेरिफिकेशन गोरख यादव ने बताया- पहले दिन खिलाड़ियों का एक्सपर्ट्स ने वजन किया और उनके सर्टिफिकेट्स और आधार कार्ड से एज का वेरिफिकेशन कर। उन्हें भार वर्ग और कैटेगरी में बांटा है। आज से मैट पर प्रतियोगिताएं सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएंगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *