Una High Speed Scooty Collided Tipper 2 Died News Update | हिमाचल में तेज रफ्तार स्कूटी टिप्पर से टकराई: 2 की मौत, स्कूटी ड्राइवर ने छोड़ी थी अपनी लेन – Amb News


ऊना में स्कूटी सवार दोनो लोगों की मौच हो गई।

ऊना में एक तेज रफ्तार स्कूटी खड़े टिप्पर से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। हादसा उपमंडल गगरेट के ओयल में हुआ। टिप्पर ड्राइवर करण कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

.

घटना मवा सिन्धियां से गगरेट के बीच ओयल पेट्रोल पंप के पास की है। टिप्पर ड्राइवर करण कुमार बजरी लेकर होशियारपुर जा रहा था। इसी दौरान गगरेट की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कूटी ने अपनी लेन छोड़कर टिप्पर को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी टिप्पर के अगले हिस्से के नीचे घुस गई और स्कूटी सवार दोनों व्यक्ति सड़क पर गिर पड़े।

हादसे में घायल दोनों व्यक्तियों को एम्बुलेंस की मदद से गगरेट अस्पताल ले जाया गया। स्कूटी ड्राइवर सुरेंद्र कुमार की मौत गगरेट अस्पताल में हो गई, जबकि पीछे बैठे तेजपाल ने पीजीआई ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। डीएसपी अंब वासुदा-सूद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि टिप्पर ड्राइवर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *