Volvo XC90 facelift to be launched in India on March 4 | वोल्वो XC90 फेसलिफ्ट भारत में 4 मार्च को लॉन्च होगी: फ्लैगशिप SUV में 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड इंजन, BMW X5 से मुकाबला


नई दिल्ली45 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्वीडिश कार मेकर वॉल्वो कार्स इंडिया 4 मार्च को भारतीय बाजार में अपनी फ्लैगशिप SUV वोल्वो XC90 का फेसलिफ्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी वोल्वो XC90 फेसलिफ्ट को पिछले साल सितंबर में ग्लोबल मार्केट में रिवील कर चुकी है। सेकेंड जनरेशन मॉडल को कॉस्मेटिक बदलाव के साथ पेश किया जाएगा।

ग्लोबल लेवल पर SUV 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और प्लग-इन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी ऑप्शन के साथ आती है। भारत में इसे पहले माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वॉल्वो XC90 को पहली बार 2014 में लॉन्च किया गया था।

वर्तमान में वोल्वो XC90 की कीमत 1.01 करोड़ रुपए है। वहीं, फेसलिफ्ट वोल्वो XC90 की कीमत 1.05 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज GLE, BMW X5, ऑडी Q7 और लेक्सस RX से रहेगा।

एक्सटीरियर: न्यू डिजाइन ग्रिल के साथ 21 इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स नई वोल्वो XC90 का ओवरऑल डिजाइन मौजूदा मॉडल की तरह ही है। इसमें क्रोम एलिमेंट के साथ न्यू डिजाइन ग्रिल दी गई है। इसके दोनों तरफ स्लीक LED हेडलाइट के साथ ज्यादा मॉडर्न थॉर हैमर शेप्ड LED DRL’s हैं। इसके बंपर को अपडेट किया गया है।

साइड प्रोफाइल में ट्रेडिशनल पुल-टाइप डोर हैंडल्स, बॉडी कलर्ड आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ORVm’s) और सिल्वर रूफ रेल्स मिलेंगी। कार में 21 इंच के नए डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। रियर में न्यू डिजाइन बंपर पर क्रोम स्ट्रिप हॉरिजोंटल लेआउट में पोजिशन की हुई है, साथ ही इसमें नए डिजाइन के LED टेललाइट एलिमेंट भी दिए गए हैं।

इंटीरियर : 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले और 11.2-इंच फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन फेसलिफ्ट वॉल्वो XC90 का केबिन मौजूदा मॉडल की तरह 7-सीटर होगा। इसमें 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डुअल-टोन थीम और लैदर सीट अपहोल्स्ट्री मिलेगी। XC90 फेसलिफ्ट के अंदर सस्टेनेबल मटेरियल का इस्तेमाल देखने को मिलेगा। मौजूदा XC90 की तरह फेसलिफ्ट वर्जन भी फीचर लोडेड होगा।

SUV में 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, 11.2-इंच फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन और 19-स्पीकर बोवर्स एंड विल्किन ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे। इसमें कलर्ड हेडअप डिस्प्ले, वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन के साथ पावर्ड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, सेकेंड और थर्ड रो पैसेंजर के लिए AC वेंट्स के साथ 4-जोन ऑटो AC जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

सेफ्टी फीचर: 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS सेफ्टी के लिए कार में कई एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, हिल डिसेंट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा कार में लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया जा सकता है, जिसमें लेन कीप असिस्ट और क्रूज कंट्रोल मिल सकता है। 2025 वॉल्वो XC90 में पार्क असिस्ट फंक्शन के साथ फ्रंट, रियर और साइड पार्किंग सेंसर दिए जा सकते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *