नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब गांव की सरकार बनाने का शोरगुल शुरू हो गया है। यह शोरगुल कस्बों में ही नजर आ रहा है। नक्सल प्रभवित क्षेत्रों की पंचायतों में भी इस बार नामांकन भरने को लेकर उत्साह देखा गया था, पर अरनपुर और ककाड़ी गांव में 2 दिन में 2 हत्या ह
.
नामांकन भर चुके उम्मीदवार चुनाव प्रचार तक नहीं कर रहे हैं, न ही किसी भी उम्मीदवार के द्वारा पंपलेट, पोस्टर, बैनर गांव में लगाया गया है। कुआकोंडा ब्लॉक में पंचायत चुनाव 23 फरवरी को होना है पर कस्बों को छोड़ दिया जाए तो अरनपुर, पोटाली, बुरगुम, नहाडी, रेवाली, निलावाया जैसी ग्राम पंचायत में सरपंच, जनपद सदस्य, पंच बनने उम्मीदवार तो बन गए हैं पर अब खामोश हैं। भास्कर की टीम बुधवार को अरनपुर क्षेत्र में चुनावी माहौल देखने जब गांवों पहुंची तो कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं हो रहा था।
मतदान केंद्रों में बिजली पानी ही नहीं पंचायत चुनाव के लिए 414 मतदान केंद्र जिले में बनाए गए हैं, 330 शहरी और 114 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, कुआकोंडा ब्लॉक के बुरगुम, नहाडी, रेवाली, निलावाया, पोटाली और कटेकल्याण ब्लॉक के आधे मतदान केंद्रों में टॉयलेट-बाथरूम की व्यवस्था नहीं है।
कई मतदान केंद्रों में बिजली, पानी की व्यवस्था भी नजर नहीं आई। हालांकि जिले में ग्राम पंचायत के मतदान का समय सुबह 6:45 से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है, शाम होने से पहले मतदान पूर्ण हो जाएगा, पर टॉयलेट, बाथरूम की व्यवस्था जरूरी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मूलचंद चोपड़ा ने कहा एआरओ को सूचित कर व्यवस्था ठीक करवाने के निर्देश देंगे।
तीन चरण में होगा पंचायत चुनाव जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में गीदम और दंतेवाड़ा ब्लॉक में 17 फरवरी को मतदान होगा, जनपद पंचायत गीदम की 56 ग्राम पंचायत में 111 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, यहां 21342 महिला 23212 पुरुष मतदाता हैं। 17 फरवरी को ही दंतेवाड़ा ब्लॉक के 44 ग्राम पंचायत में मतदान होगा।
यहां 19225 महिला और 23212 पुरुष मतदाता हैं। 20 फरवरी को कटेकल्याण की 33 ग्राम पंचायत में चुनाव होगा यहां 12384 पुरुष और 14564 महिला मतदाताओं की संख्या है वहीं कुआकोंडा में पुरुष 13749 महिला 15620 मतदाता हैं।