जोधपुर। शहर की पाल लिंक रोड पर स्थित मौलाना आजाद मुस्लिम बीएड कॉलेज में बुधवार को इग्नू बीएड स्टूडेंट्स के लिए 12 दिवसीय बीएड कार्यशाला की शुरुआत हुई। इस दौरान इग्नू से बीएड करने वाले द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट्स अलग-अलग शैक्षिक गतिविधियों में हिस्सा ल
.
कार्यशाला के प्रथम दिवस पर शुरुआत सामूहिक प्रार्थना से हुई। तत्पश्चात मौलाना आजाद को-बीएड कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. श्वेता अरोड़ा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को कार्यशाला में होने वाले क्रियाकलापों की जानकारी दी। इस अवसर पर मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के सीईओ शकील परवेज ने बतौर मुख्य अतिथि छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक के जीवन में समय, ईमानदारी एवं संघर्ष की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। एक सच्चा शिक्षक न केवल नवीनतम ज्ञान की खोज करता है बल्कि अनसुलझे सवालों को भी हल करता है अतः उसके लिए ईमानदार होना, शार्टकट नही अपनाना एवं स्वयं को गोल्ड मेडल हासिल करने के योग्य बनाना आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत मे ंमौलाना आजाद मुस्लिम महिला बीएड काॅलेज की प्राचार्या डाॅ. सपनासिंह राठौड़ ने अतिथियों का आभार जताया।