Gurdaspur PUBG game youth missing | गुरदासपुर में पबजी के आदी युवक ने घर छोड़ा: बहन से बोला- दरिया में छलांग लगा रहा हूं, बिगड़ा दिमागी संतुलन – Gurdaspur News

पंजाब में गुरदासपुर के श्री हरगोबिंद साहिब में पबजी गेम की लत ने एक और युवक की जिंदगी को प्रभावित किया है। अक्षय कुमार नाम का युवक पिछले एक साल से इस गेम को खेल रहा था। परिजनों के अनुसार, इससे उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही थी। परिवार ने बताया कि

.

कल अचानक अक्षय घर से लापता हो गया। जाने से पहले उसने अपनी बहन के लिए एक वीडियो संदेश बनाया, जिसमें उसने कहा कि वह कहीं जा रहा है और उसके जाने के बाद किसी को दुखी नहीं होना चाहिए। वीडियो में उसने सभी से आखिरी बार ‘बाय-बाय’ कहा और फिर घर से चला गया। परिवार ने अक्षय के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लापता हुए युवक अक्षय कुमार के पिता गुरनाम सिंह ने बताया कि कल वह जब मजदूरी करने के लिए घर से निकलने लगा तो उसके बेटे ने कहा कि वह काम पर चले जाए। दोपहर 12:00 बजे के करीब वह उनके पास पहुंच जाएगा, लेकिन उनका बेटा अक्षय कुमार उनके पास नहीं आया तो उन्होंने घर आकर देखा तो घर में ताला लगा हुआ था। तभी किसी ने बताया कि उनका बेटा एक बस में बैठकर गया है।

जानकारी देते युवक के परिजन

जानकारी देते युवक के परिजन

समझाने पर युवक ने काटा फोन

इसके बाद गुरनाम सिंह ने अपनी बेटी को फोन किया तो बेटी ने बताया कि उसे अक्षय कुमार का फोन आया था कि मैं ब्यास दरिया के पास पहुंच चुका हूं और मैं आपको लास्ट बार फोन कर रहा हूं और मैं दरिया में छलांग लगाने जा रहा हूं। जब उसने काफी समझाने की कोशिश की तो उसने एकदम से फोन काट दिया।

पिता ने बताया कि इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई जब पुलिस ने ब्यास दरिया के पास देखा तो उसकी चप्पल वहां पर पड़ी हुई मिली थीं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा पिछले 1 साल से पबजी गेम का एडिक्ट हो चुका था उसने पबजी गेम खेल-खेलकर दो फोन पहले ही खराब कर दिए थे और अब नया फोन लिया था।

डाक्टर से चल रहा था इलाज

उन्होंने बताया कि, मोबाइल पर गेम खेलने के चलते उसका दिमागी संतुलन लगातार बिगड़ता जा रहा था, इसलिए उसे डॉक्टर के पास भी दिखाया गया था और उसकी दवाई भी चल रही थी। उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें यह नहीं पता कि उसके बेटे ने दरिया में छलांग लगा दी है या नहीं। वहीं पुलिस प्रशासन को अपील की है कि उनके बेटे की जल्द से जल्द तलाश की जाए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *