Mayor candidate given mantra to form triple engine government in Ambikapur | सीएम का रोड शो: अंबिकापुर में महापौर प्रत्याशी को ट्रिपल इंजन सरकार बनाने दिया मंत्र – Ambikapur (Surguja) News


साय ने कहा – कांग्रेसियों ने पांच साल में प्रदेश को बना दिया चारागाह, अब मिल रही सजा

.

शुक्रवार को सीएम विष्णुदेव साय ने शहर में रोड शो किया और महापौर प्रत्याशी के साथ दूसरे नेताओं को ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का मंत्र दिया। पुलिस लाइन से रोड शो शुरू होकर प्रमुख चौक-चौराहों से होते हुए घड़ी चौक पहुंचा। यहां सीएम ने सभा की। करीब 23 मिनट की सभा में जहां फोकस महिलाओं पर रहा, वहीं कांग्रेस के खिलाफ सीएम आक्रामक रहे।

उन्होंने कांग्रेस को झूठा और लबरा बताया। सीएम ने कहा कि कांग्रेसियों ने पांच साल में छत्तीसगढ़ को चारागाह बना दिया। कोयला, महादेव सट्टा एप्प, डीएमएफ की राशि और पीएससी तक में घोटाला किया गया। अब नई सरकार उन्हें जेल में डाल रही है। सीएम ने कवासी लखमा पर भी तंज कसा और चुटकी लेते हुए कहा कि आज दारू मंत्री भी जेल में हैं।

साय ने कहा कि जिस प्रकार विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी दी, काम भी हो रहे हैं, अब इस बार के चुनाव में पार्टी ने अटल संकल्प पत्र लाया है। इसी से अब शहर का विकास होगा। महिलाओं पर फोकस करते हुए उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में बर्तन बैंक खुलेंगे, पिंक टॉयलेट बनेगा और समूह की महिलाओं को 2.50 लाख का लोन देंगे। संपति कर में महिलाओं को 25% छूट मिलेगी। सीएम करीब डेढ़ घंटे देरी से पहुंचे, जिसके कारण शहर के कई रास्तों को ब्लॉक रखा गया था, जिससे लोग इधर-उधर फंसे रहे।

युवा कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली, इसके बाद सीएम का रोड शो सीएम के रोड़ शो से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली। रैली स्कूल रोड़ से शुरू होकर संगम चौक, गुरुनानक चौक, महामाया चौक होते हुए घड़ी चौक पहुंची। बाइक रैली निकलने के करीब आधे घंटे बाद सीएम ने पुलिस लाइन से मंजूषा भगत, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक राजेश अग्रवाल, प्रबोध मिंज के साथ दूसरे कार्यकर्ताओं के साथ रोड़ शो किया। सीएम की सुरक्षा में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।

पीएम आवास का मकान दिया कांग्रेसियों ने सिर्फ लूटा: मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जिस तरह से आप लोगों ने लोकसभा और विधानसभा में कांग्रेस का सुपड़ा साफ कर डबल इंजन की सरकार बनाई, इसका काम आज दिख रहा है। 13 महीने की सरकार में ही आधे से अधिक काम पूरे हुए। लोगों को पीएम आवास का मकान दिया। पिछले साल से ज्यादा धान खरीदी हुई, किसानों को अंतर की राशि का भुगतान किया। महतारी वंदन और राम लला दर्शन योजना का भी उन्होंने जिक्र किया। कर कहा कि इसका लाभ प्रदेश के लोगों को मिल रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *