IIFA tickets cost up to Rs 1.5 lakh | जयपुर में आईफा अवॉड्‌र्स का 1.5 लाख रुपए तक टिकट: सेलिब्रिटी का पर्सनल मैसेज मिलेगा; 20 में से 4 कैटेगरी के सभी टिकट बिके; जानिए-क्या हैं रेट – Jaipur News

जयपुर में 8 और 9 मार्च को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) अवॉड्‌र्स होगा। जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में होने वाले अवॉर्ड समारोह के टिकट की कीमत 2,000 से 1.5 लाख रुपए तक रखी गई है। इसमें अलग-अलग प्रीमियम बॉक्स भी शामिल हैं। इनमें

.

आईफा 2025 के इस सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के सितारे मंच की रौनक बढ़ाएंगे। शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर और करीना कपूर डांस परफॉर्मेंस देंगे। अवॉर्ड शो को फिल्म मेकर करण जौहर और एक्टर कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे। न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड के विशेष मेहमान भी इस अवॉर्ड शो की शाम की रौनक बढ़ाने के लिए जयपुर आएंगे।

जयपुर में आईफा अवॉड्‌र्स को कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे। वहीं शाहरुख खान डांस परफॉर्मेंस देंगे।

जयपुर में आईफा अवॉड्‌र्स को कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे। वहीं शाहरुख खान डांस परफॉर्मेंस देंगे।

पहले दिन होंगे ओटीटी-डिजिटल अवॉड्‌र्स आईफा अवॉड्‌र्स 2025 की थीम सिल्वर इज द न्यू गोल्ड रखी गई है, जो परंपरा, उपलब्धि और उत्कृष्टता का प्रतीक है। 8 मार्च को आईफा डिजिटल अवॉड्‌र्स आयोजित होंगे, जिसमें डिजिटल और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हो रहे क्रांतिकारी बदलावों को सम्मानित किया जाएगा। इसके नॉमिनेशन भी जारी हो चुके हैं। 9 मार्च को ग्रैंड फिनाले में भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ कार्यों और कलाकारों को प्रतिष्ठित आईफा अवॉड्‌र्स से नवाजा जाएगा।

सिटिंग अरेंजमेंट और स्टैंड बनाए गए दो हजार से 17500 रुपए तक के टिकट की प्राइस स्टेज के डिजाइन के अनुसार तय की गई है। इसमें अधिकांश में सिटिंग अरेंजमेंट और कुछ जगह सिर्फ स्टैंड बनाए गए हैं।

1.50 लाख रुपए के टिकट में होटल स्टे भी मिलेगा डेढ़ लाख रुपए के टिकट में होटल द ललित जयपुर में ब्रेकफास्ट भी शामिल होगा। आईफा मर्चेंडाइज में एक टोट बैग और लान्यार्ड शामिल होगा। इसके 70 प्रतिशत से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं। वहीं अन्य स्टैंड में आधे से ज्यादा सीट्स की बुकिंग हो चुकी है। कुछ बॉक्स शुरुआती दौर में ही सोल्ड हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें…

जयपुर के आईफा में शाहरुख और माधुरी-दीक्षित डांस परफॉर्म करेंगे:करण जौहर और कार्तिक आर्यन करेंगे होस्टिंग, सभी मेहमान और सेलेब्रिटी एक पौधा लगाएंगे

जयपुर पहली बार इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवॉर्ड्स (आईफा) के 25वें संस्करण की मेजबानी करने जा रही है। यह आयोजन 8 और 9 मार्च 2025 को जेईसीसी (जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर) में आयोजित होगा। इस ऐतिहासिक सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और शाहिद कपूर अपनी शानदार परफॉर्मेंस से मंच की शोभा बढ़ाएंगे। इसकी ऑफिशियल जानकारी आईफा की तरफ से जारी की गई है। (पूरी खबर पढ़ें)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *