Jadeja completes 600 wickets in international cricket records dainik bhaskar | जडेजा के 600 इंटरनेशनल विकेट पूरे: रूट को 12वीं बार आउट किया, हर्षित ने तीनों फॉर्मेट के डेब्यू में 3-3 विकेट लिए; रिकॉर्ड्स

नागपुर42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नागपुर वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। जडेजा के 3 विकेट से इंग्लिश टीम 47.4 ओवर में 248 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

गुरुवार को हर्षित और जडेजा के नाम रिकॉर्ड लिस्ट में रहे। जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट पूरे किए। वे 6000 रन और 600 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने। हर्षित तीनों फॉर्मॅट के डेब्यू पर 3-3 विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय बने।

पहले वनडे के टॉप रिकॉर्ड्स…

फैक्ट्स-

  • इंटरनेशनल क्रिकेट में रवींद्र जडेजा 6 हजार रन और 600 विकेट लेने वाले छठे प्लेयर हैं। वे दूसरे भारतीय हैं, जिन्होंने ये उपलब्धि अपने नाम की। डेनियल विटोरी और शाकिब अल हसन के बाद वे तीसरे स्पिनर हैं, जिन्होंने इस रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल किया। कपिल देव, वसीम अकरम और शॉन पोलाक भी ऐसा कर चुके हैं।
  • जोस बटलर ने भारत के खिलाफ 17 वनडे में बैटिंग की है। उन्होंने पहली बार फिफ्टी लगाई। बटलर ने 67 बॉल पर 54 रन बनाए।
  • रोहित शर्मा ने 2024-25 सीजन के सभी फॉर्मेट मिलाकर 16 इनिंग में बल्लेबाजी की। इनमें वे मात्र 10.37 की औसत से 166 रन बना सके।
  • इंग्लैंड ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ वनडे मैच खेले। 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

हर्षित तीनों फॉर्मेट के डेब्यू में 3-3 विकेट वाले इकलौते भारतीय हर्षित राणा एकमात्र भारतीय हैं, जिन्होंने अपने तीनों फॉर्मेट के डेब्यू में 3-3 विकेट लिए हैं। उन्होंने दिसंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वहां उन्होंने 48 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 में बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट उन्होंने डेब्यू किया था। उस मैच में हर्षित ने 33 रन देकर 3 विकेट निकाले थे। गुरुवार को हर्षित ने अपना वनडे डेब्यू किया। यहां भी उन्होंने 53 रन देकर 3 विकेट लिए।

जडेजा के इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट पूरे हुए रवींद्र जडेजा भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पांचवें बॉलर हैं। उन्होंने पहले वनडे में 3 विकेट लिए। जडेजा के अब 352 मैचों में 600 विकेट हो गए हैं। उनसे पहले अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह और कपिल देव ने अपने करियर में 600+ विकेट लिए हैं।

इंडिया-इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट इंडिया और इंग्लैंड के बीच 1974 से वनडे सीरीज खेली जा रही हैं। तब से अब तक दोनों टीमों के बीच हुई सीरीज में स्पिनर रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 41 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (40 विकेट) को पीछे छोड़ा।

रूट को जडेजा ने 12वीं बार आउट किया इंटरनेशनल क्रिकेट में रवींद्र जडेजा इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट को 12 बार पवेलियन भेज चुके हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने रूट को चौथी बार आउट किया। इस रिकॉर्ड में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस मौजूद हैं। उन्होंने 31 इंटरनेशनल इनिंग में 14 बार रूट को आउट किया है।

__________________________

मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

भारत ने 4 विकेट से जीता पहला वनडे:इंग्लैंड के खिलाफ जडेजा-हर्षित को 3-3 विकेट, शुभमन ने 87 रन बनाए; अक्षर-श्रेयस की फिफ्टी

भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में 4 विकेट से हरा दिया। नागपुर के VCA स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम 47.5 ओवर में 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने 19 रन पर 2 विकेट गंवाए, मिडिल ऑर्डर में 3 फिफ्टी के सहारे टीम ने 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। पूरी खबर…

जायसवाल ने पीछे की ओर भागकर कैच पकड़ा:श्रेयस ने आर्चर की लगातार बॉल पर सिक्स लगाए, सॉल्ट कन्फ्यूजन में रन आउट; मोमेंट्स

भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। नागपुर में टीम को 249 रन का टारगेट मिला। डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए। शुभमन गिल के 87 रन के दम पर भारत ने 12 ओवर रहते जीत अपने नाम कर ली।​​​​​​​ पृरी खबर

शुभमन बोले- पुल मेरा फेवरेट शॉट:हर्षित ने कहा- भारत के लिए खेलना सपना था; अक्षर- पता था मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करूंगा

भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी कर रही इंग्लिश टीम 248 रन पर सिमट गई। शुभमन गिल और अक्षर पटेल की साझेदारी के चलते भारत ने 251 रन बनाकर मैच जीत लिया।​​​​​​​​​​​​​​ पूरी खबर…

श्रेयस पहला वनडे नहीं खेलने वाले थे:कोहली इंजर्ड हुए तो मौका मिला; अय्यर ने 30 बॉल पर मैच विनिंग फिफ्टी लगाई

इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे में मैच विनिंग फिफ्टी लगाने वाले श्रेयस अय्यर मैच ही नहीं खेलने वाले थे। मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स के साथ इंटरव्यू में श्रेयस ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा, ‘जैसे ही मुझे रात में पता चला कि मैं खेलने वाला हूं, मैं तुरंत सोने चले गया।​​​​​​​ पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *