इस मामले में रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल ने कहा कि कृष्णा पब्लिक स्कूल को नोटिस भी दिया जा रहा है।
रायपुर के आरंग स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में जमकर बवाल हुआ है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पेरेंट्स का आरोप है कि बच्चों को CBSE बोर्ड के तहत पढ़ाई के लिए एडमिशन करवाया गया। अब स्कूल मैनेजमेंट 5वीं और 8वीं क्लास के बच्चों को CG बोर्ड के तहत एग्जाम
.
कई पैरेंट्स ने स्कूल में हंगामा किया। पालकों ने कहा कि, स्कूल प्रबंधन उनके साथ धोखाधड़ी कर रहा है। इस मामले में स्कूल प्रबंधन सरकार के बदले गए नियमों का हवाला दे रहा है। वहीं रायपुर DEO का कहना है कि इस मामले में स्कूल को नोटिस दिया जा रहा है।
![बच्चों के पेरेंट्स ने स्कूल में हंगामा किया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/06/comp-22_1738849856.gif)
बच्चों के पेरेंट्स ने स्कूल में हंगामा किया।
स्कूल के इस फैसले पर पैरेंट्स ने जताई आपत्ति
इस मामले को लेकर बच्चों के पैरेंट्स गौरव चंद्राकर और तिलक देवांगन ने बताया कि, आरंग के कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रबंधन ने एडमिशन के समय CBSE से मान्यता होने की बात बताई थी। इस पर बच्चों का एडमिशन इस स्कूल में करवाया। स्कूल में सीबीएसई के पाठ्यक्रम और सुविधा देने के लिए महंगी फीस भी वसूल की। अब पांचवीं और आठवीं के एग्जाम से पहले बच्चों को CG बोर्ड से परीक्षा देने की बात कह रहे हैं।
साल पर बच्चों की पढ़ाई CBSE पैटर्न में हुईं
बच्चों को साल भर पढ़ाई CBSE के पैटर्न और सिलेबस में ही कराई गई है। पालकों का कहना है कि, अब अचानक सीजी बोर्ड से बच्चे कैसे परीक्षा दे पाएंगे। दोनों का एजुकेशन सिस्टम से लेकर एग्जाम का पैटर्न ही अलग है। पैरेंट्स का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने सैकड़ों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने धोखे में रखकर एडमिशन करवाया है।
![पैरेंट्स का आरोप है कि बच्चों को सीबीएसई बोर्ड और पढ़ाई के लिए एडमिशन करवाया गया। लेकिन अब उनसे धोखाधड़ी की जा रही है](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/06/image-2025-02-06t180716051_1738845427.jpg)
पैरेंट्स का आरोप है कि बच्चों को सीबीएसई बोर्ड और पढ़ाई के लिए एडमिशन करवाया गया। लेकिन अब उनसे धोखाधड़ी की जा रही है
स्कूल संचालक बोले- होम एग्जाम होल्ड करवाएंगे, बच्चे देंगे बोर्ड एग्जाम
इस मामले में केपीएस स्कूल के संचालक अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि जो होम एग्जाम है उसे होल्ड पर रखा जाएगा। जो सीजी बोर्ड का एग्जाम रहेगा जिसकी टाइम टेबल आई है बच्चे इस एग्जाम को देंगे। अगले सत्र से बच्चों को नवा रायपुर स्थित स्कूल की ब्रांच में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। बच्चों की पढ़ाई का जो नुकसान होगा उसे एक्स्ट्रा क्लास लगाकर कवर करवाया जाएगा।
![रायपुर के आरंग स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में जमकर बवाल हुआ है।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/06/screenshot-2025-02-06-180541_1738845524.jpg)
रायपुर के आरंग स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में जमकर बवाल हुआ है।
DEO बोले- नोटिस देंगे
इस मामले में रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल ने कहा कि कृष्णा पब्लिक स्कूल आरंग में जो समस्या आई है, फिलहाल उसकी डिटेल जानकारी नहीं है। इस मामले में पूछताछ कर रहे हैं। इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन को नोटिस भी दिया जा रहा है। जिससे स्थिति साफ हो पाएगी।
नियम पर बोले DEO- एग्जाम दूसरे स्कूल से दिलवाना नियम में नहीं
इस मामले में पैरेंट्स की मांग है कि स्कूल प्रबंधन बच्चों को अपने दूसरे ब्रांच से CBSE की परीक्षा दिलवाए। इस पर रायपुर DEO का कहना है कि यदि बच्चा साल भर एक स्कूल में पढ़ रहा है तो यह नियम के खिलाफ है कि वह परीक्षा स्कूल के किसी दूसरे जगह से दे।
——————————-
स्कूल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
सूरजपुर में ग्रामीण ने जड़ दिया स्कूल परिसर में ताला:अपनी जमीन बताकर किया विवाद; दरवाजे पर लाठी लेकर खड़ा रहा
![स्कूल के बाहर खड़े बच्चे और शिक्षक।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/06/whatsapp-image-2025-01-06-at-18333988affa491736168_1738848456.jpg)
स्कूल के बाहर खड़े बच्चे और शिक्षक।
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ओड़गी ब्लॉक के ग्राम मोहरसोप में प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल की जमीन को अपना बता ग्रामीण ने स्कूल के गेट पर ताला बंद कर दिया। इसके बाद वह दरवाजे में लाठी लेकर खड़ा हो गया। पढ़ें पूरी खबर…