If you want to get a job in companies like BlackRock and Deloitte then Jaipuria is the right choice | इंपैक्ट फीचर: ब्लैकरॉक और डेलॉइट जैसी कंपनियों में जॉब पाना चाहते हैं तो जयपुरिया ही है सही चॉइस

  • Hindi News
  • National
  • If You Want To Get A Job In Companies Like BlackRock And Deloitte Then Jaipuria Is The Right Choice

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आज के समय में दुनियाभर की कंपनियां साधारण प्रतिभाओं के बजाय कुछ ज्यादा, कुछ असाधारण टैलेंट की डिमांड करती हैं। इसलिए आपकी शिक्षा और करिकुलम भी इन ग्लोबल कंपनीज की डिमांड के मुताबिक होना चाहिए। अगर इन ग्लोबल कंपनियों में शानदार प्लेसमेंट चाहिए तो किसी ऐसे बिजनेस स्कूल से पढ़ाई करें जहां ये कंपनियां प्लेसमेंट `के लिए खुद आती हैं।

मैनेजमेंट एजुकेशन की जहां बात होती है वहां जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट उत्कृष्टता के प्रतीक के रूप में खड़ा है। अपने इनोवेटिव एमबीए करिकुलम, इंडस्ट्री के साथ स्ट्रैटेजिक अलायंस और समग्र विकास पर फोकस करने की वजह से, जयपुरिया ब्लैकरॉक और डेलॉइट जैसे ग्लोबल रिक्रूटर्स के लिए एक पसंदीदा स्थान बन गया है।

अग्रणी कॉरपोरेट्स के साथ लगातार प्लेसमेंट

इस साल, दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक ब्लैकरॉक ने एचपीएस इन्वेस्टमेंट पार्टनर्स के 12 अरब डॉलर के अधिग्रहण के लिए सुर्खियां बटोरीं। इसी कंपनी में अलादीन क्लाइंट सर्विसेज और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट एनालिस्ट जैसी प्रमुख भूमिकाओं के लिए जयपुरिया के 40 से अधिक एमबीए ग्रेजुएट्स को रिक्रूट किया गया है।

ब्लैकरॉक पिछले दो वर्षों से जयपुरिया में एक नियमित रिक्रूटर रही है। इससे ग्लोबल बिजनेस की डिमांड पूरी करने में सक्षम विश्व स्तरीय प्रतिभाओं को तैयार करने की जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की क्षमता में ब्लैकरॉक के भरोसे की पुष्टि होती है।

इसी तरह, 13 वर्षों से अधिक समय से जयपुरिया के विश्वसनीय प्लेसमेंच पार्टनर डेलॉइट ने अब तक 600 से अधिक ग्रेजुएट्स को हायर किया है। इनमें इस साल ही 84 स्टूडेंट्स का सिलेक्शन टैक्स कंसल्टेंट, फंक्शनल कंसल्टिंग और एडवाइजरी जैसी भूमिकाओं के लिए हुआ है।

विशेष रूप से, लैंडमार्क ग्रुप, इंडिका ग्रुप और एरॉन ग्लोबल सहित कई मल्टीनेशनल कंपनियों ने इस साल जयपुरिया एमबीए ग्रेजुएट्स को इंटरनेशनल प्लेसमेंट ऑफर किए। इसके अलावा, छात्रों ने डेलॉइट, बीएनवाई, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस, ऑक्सेन पार्टनर्स और व्हर्लपूल जैसे प्रतिष्ठित संगठनों से 80 से अधिक प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) हासिल किए। यह इंडस्ट्री के लिए तैयार प्रोफेशनल्स को विकसित करने की जयपुरिया की प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

ऐसी ही एक सफलता की कहानी आर्य की है। PGDM 2023-25 ​​बैच की अनन्या अब ब्लैकरॉक में काम करती हैं। अनन्या कहती हैं, “जयपुरिया में डाइवर्सिटी और इनोवेशन पर जोर दिया जाता है। इससे मेरे भीतर ग्लोबल मार्केट में उत्कृष्टता हासिल करने का कौशल विकसित हुआ। यहां एक्सपीरियंशियल लर्निंग पर फोकस रहता है जिसकी वजह से मुझे जॉब के मामले में स्पष्ट बढ़त हासिल हुई।”

समर इंटर्नशिप में 100% सफलता की दर

PGDM लर्निंग एक्सपीरियंस का एक अभिन्न भाह इसका मजबूत समर इंटर्नशिप प्रोग्राम ( SIP) है। यह प्रोग्राम स्टूडेंट्स को क्लास में सीखी गई बातों को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों पर लागू करने में सक्षम बनाता है। जयपुरिया के छात्र प्रतिष्ठित संगठनों के साथ फाइनेंस, मार्केटिंग, एनालिटिक्स और कंसल्टिंग सहित विभिन्न प्रोफाइलों में इंटर्नशिप करते हैं।

इस वर्ष, SIP में 100% प्लेसमेंट रेट देखने को मिला। इससे इंडस्ट्री में सफल करियर के लिए छात्रों को तैयार करने के जयपुरिया के समर्पण का पता चलता है।

2023-25 ​​बैच के स्टूडेंट प्रांजल को टीवीएस मोटर्स में हायर किया गया है। प्रांजल अपना अनुभव बताते हैं: “मेरी इंटर्नशिप के दौरान जयपुरिया में मेंटरशिप मॉडल और व्यावहारिक शिक्षा ने मुझे जॉब मार्केट और इंडस्ट्री के मुताबिक बनने में बहुत मदद की। इसने मुझे चुनौतीपूर्ण वातावरण में उत्कृष्टता प्राप्त करने का आत्मविश्वास और व्यावहारिक कौशल दिया।”

MBA प्रोग्राम: सफलता का मार्ग

जयपुरिया की सफलता के केंद्र में उसका प्रमुख MBA-समकक्ष PGDM प्रोग्राम है। ये प्रोग्राम विशिष्ट रूप से भविष्य के लीडर्स तैयार करने के लिए डिजाइन किया गया है। एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) द्वारा इस प्रोग्राम को MBA के समकक्ष मान्यता दी गई है। यह प्रोग्राम छात्रों को निम्नलिखित में सशक्त बनाता है:

· छह स्पेशलाइजेशन; बिजनेस एनालिटिक्स, मार्केटिंग, फाइनेंस, ऑपरेशंस मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स एंड बिजनेस स्ट्रैटेजी

· 100 से ज्यादा इलेक्टिव्स, यूनिक कैरियर डिजाइन करने के लिए फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करते हैं।

· AI-पावर्ड टूल्स और जेनरेटिव AI में अत्याधुनिक कोर्स। ये कोर्स सुनिश्चित करते हैं कि छात्र तेजी से विकसित हो रहे बिजनेस वर्ल्ड में आगे रहें।

क्लासरूम लर्निंग, लाइव प्रोजेक्ट और ग्लोबल इमर्सन प्रोग्राम के मिश्रण के जरिए, जयपुरिया में स्टूडेंट्स को प्रतिस्पर्धी माहौल में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए तैयार किया जाता है।

मान्यता और एक्रिडिटेशन

जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने लगातार अपनी उत्कृष्टता के लिए पहचान हासिल की है। NIRF 2024 रैंकिंग में, इसके कैम्पस ने प्रभावशाली स्थान हासिल किया: नोएडा (45वां), लखनऊ (72वां), जयपुर (75वां), और इंदौर (101-125 बैंड)। NBA और NAAC जैसे एक्रिडिटेशन के साथ ही AACSB इंटरनेशनल की मेंबरशिप, मैनेजमेंट एजुकेशन के लिए एक अग्रणी संस्थान के रूप में जयपुरिया की प्रतिष्ठा को साबित करती है।

करियर ग्रोथ के बेजोड़ अवसर

इस वर्ष के शानदार प्लेसमेंट सीजन में विभिन्न इंडस्ट्रीज से 275+ रिक्रूटर्स की भागीदारी दर्ज की गई। प्रमुख ऑफर/हायरिंग इस प्रकार हैं:

· एरोन ग्लोबल ने ₹36.6 LPA का हाइएस्ट पैकेज ऑफर किया।

. आदित्य बिड़ला कैपिटल ने सेल्स लीडरशिप प्रोग्राम के लिए 26 स्टूडेंट्स को हायर किया।

· जेनपैक्ट ने एनालिटिक्स और कंसल्टिंग पोजिशन के लिए 21 से अधिक स्टूडेंट्स को हायर किया।

· इंडिका ग्रुप ने ₹20 LPA के पैकेज के साथ इंटरनेशनल प्लेसमेंट दिया।. लैंडमार्क ग्रुप ने 19.32 LPA के पैकेज पर 2 स्टूडेंट्स को हायर किया।

. पालो अल्टो नेटवर्क ने 14.6 LPA के पैकेज पर 5 स्टूडेंट्स को हायर किया।

ये उपलब्धियां जयपुरिया के ग्रेजुएट्स के लिए उपलब्ध अवसरों की गहराई और विविधता को दर्शाती हैं।

सफलता की विरासत

15,000 से अधिक पूर्व छात्रों के नेटवर्क और 150 से अधिक अनुभवी फैकल्टी मेंबर्स के मार्गदर्शन के साथ, जयपुरिया आजीवन मेंटरशिप और प्रोफेशनल कनेक्शन को बढ़ावा देता है। इसकी वन जयपुरिया फिलॉसफी, स्टैंडरडाइज करिकुलम, सेंट्रलाइज्ड प्लेसमेंट और एडमीशन पर जोर देते हुए, सभी कैम्पस में एक असाधारण लर्निंग एक्सपीरियंस सुनिश्चित करती है।

जयपुरिया की शानदार विरासत का हिस्सा बनें: PGDM 2025-27 के लिए एडमीशन ओपन हैं

यदि आप ब्लैकरॉक, डेलॉइट और उनके जैसी अन्य ग्लोबल दिग्गज कंपनियों से जुड़ने की इच्छा रखते हैं, तो जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट आपकी परिवर्तनकारी MBA यात्रा का गंतव्य है। वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन, इंडस्ट्री एक्सपोजर और शानदार प्लेसमेंट के साथ, जयपुरिया एक सफल करियर के लिए एकदम सही लॉन्चपैड है।

PGDM 2025-27 बैच के लिए आवेदन अब खुले हैं। अपने सपनों का करियर बनाने की दिशा में पहला कदम उठाएं— www.jaipura.ac.in पर विजिट करके आज ही आवेदन करें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *