दौसा की महिला थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिलाओं को सोशल मीडिया के जरिए जाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बना सेक्सटोर्शन के आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी सागर राणा के निर्देशन में हुई कार्रवाई में पुलिस ने सवाई माधोपुर जिले के बा
.
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि वीडियो कॉल पर अश्लील वीडियो बना लिए, जिसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपए फोन पर अकाउंट में डलवा लिए। इसके बाद अश्लील वीडियो भेजकर आए दिन धमकी देता और कई अन्य महिला अधिकारी-कर्मचारियों को फंसाकर पैसे एठ चुका है। यही नहीं महिलाओं को जेवरात बेचने तक मजबूर कर देता है।
वह फर्जी इंस्टाग्राम आईडी व फेसबुक से महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर उनकी अश्लील वीडियो बनाता था। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपी रमनलाल उर्फ नरेंद्र मीणा पुत्र छुट्टन लाल मीणा निवासी काजी कुंडली मोरपा थाना बाटोदा सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है।
25 से 40 साल की महिलाओं को वीडियो कॉल करता था
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अपने मोबाइल से फर्जी इंस्टाग्राम व फेसबुक आईडी बनाकर प्रोफाइल पर फर्जी पुलिस की वर्दी में फोटो लगाकर 25 से 40 साल की महिलाओ को सोशल मीडिया के जरिए फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता। जिनसे दोस्ती होने के बाद धीरे-धीरे बातें करने लगता और परिवार की आर्थिक स्थिति की बातें कर उनकी कमजोरी पता लगा था। ऐसे में व्हाट्सएप नंबर लेकर चैट करने लग जाता और फिर वीडियो कॉल पर बातें करते हुए अश्लील वीडियो भेजकर महिलाओं को उकसाता था। उसके बाद महिलाओं की बिना सहमति के उनकी वीडियो कॉल के जरिए स्क्रीन रिकॉर्डर पर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर रुपए एठ लेता था।
कई जिलों की महिलाओं को फंसा चुका
आरोपी द्वारा महिलाओं को तलाक कराने व परिजनों को वीडियो भेजने की धमकी देता। इसके बदले में वह महिलाओं को फंसाकर एक लाख से 5 लाख रुपए तक की डिमांड करता था। ऐसे में महिलाओं द्वारा अपनी प्राइवेसी को बचाने के लिए रुपए डाल देती थी। गिरफ्तार आरोपी अब तक करीब 30-35 महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर उनसे लाखों रुपए का फ्रॉड कर चुका है। आरोपी द्वारा दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, अलवर व जयपुर समेत आसपास के जिलों में महिलाओं को फंसाता था।