प्रयागराज3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महाकुंभ में गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग कुम्भ क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों के लिए निशुल्क नवचेतना शिविर का आयोजन कर रही है। यह शिविर 21 जनवरी से 26 फरवरी तक कुम्भ नगर क्षेत्र के सभी 25 सेक्टरों के सफाई कर्मियों के लिए आयोजित किया जाएगा।
आर्ट ऑफ लिविंग के स्टेट डायरेक्टर प्रदीप पाठक ने बताया- नवचेतना शिविर कार्यक्रम, सफाई कर्मियों के मानसिक और शारीरिक सशक्तिकरण के माध्यम से आंतरिक परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस शिविर में आर्ट ऑफ लिविंग के 60 से 70 अनुभवी प्रशिक्षक प्राणायाम, ध्यान, नशामुक्ति और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सफाई कर्मचारियों का मार्गदर्शन करेंगे। प्रत्येक शिविर तीन दिनों तक, रोज लगभग 2 से 2.30 घंटे तक चलेगा।
यह शिविर नशामुक्ति और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सफाई कर्मचारियों का मार्गदर्शन करेंगे।
स्वच्छता और नशामुक्ति के प्रति जागरूकता प्रदीप पाठक ने बताया- आर्ट ऑफ लिविंग के नवचेतना शिविर में आर्थिक रूप से कमजोर समुदायों को निशुल्क ध्यान, प्राणायाम के साथ-साथ भीतरी और बाहरी स्वच्छता और नशामुक्ति के प्रति जागरूकता शामिल है। इसके साथ ही उन्हें समुदाय के साथ मिलकर समाज में कुछ बड़ा और सकारात्मक करने के लिए आवश्यक ज्ञान और तकनीकें सिखाई जाती हैं।
जिससे उनके भीतर आत्मविश्वास, मानसिक स्पष्टता और जिम्मेदारी लेने की भावना का संचार होता है। इस शिविर के माध्यम से सफाईकर्मियों को नकारात्मक भावनाओं को नियंत्रित करने और मानसिक तनाव से निपटने में बहुत मदद मिलती है।
पहला बैच 21 जनवरी से होगा शुरू नवचेतना शिविर के प्रशिक्षक बाल कृष्ण यादव ने शिविर के उद्घाटन की जानकारी देते हुए बताया- शिविर का पहला बैच 21 जनवरी से कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-3 में शुरू हो गया है। जहां के सफाई कर्मचारियों ने इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। यह शिविर महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 3 के सभी सफाई कर्मियों के लिए तीन बैच में संपन्न कराया जा रहा है, ताकि कर्मचारी अपनी सेवा करने के बाद इस शिविर में शारीरिक और मानसिक थकान से मुक्ति पा सकें।
शिविर 21 जनवरी से 26 फरवरी तक कुम्भ नगर क्षेत्र के सभी 25 सेक्टरों के सफाई कर्मियों के लिए आयोजित किया जाएगा।
श्रद्धालुओं के लिए आवास और निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा महाकुंभ नगर में बजरंगदास मार्ग सेक्टर 8 में अपना कैंप लगाया गया है। जहां श्रद्धालुओं के लिए आवास और निशुल्क भोजन की व्यवस्था भी की गई है। कैंप में प्रतिदिन सत्संग, भागवतम महाकथा तथा रूद्र पूजा का भी आयोजन किया जा रहा है।
कैंप में श्री श्री की ओर से श्रद्धालुओं के लिए 13 जनवरी से 26 फ़रवरी तक निशुल्क नाड़ी परीक्षा का भी आयोजन किया गया है, जिसमें लोग आयुर्वेदिक विशेषज्ञों से निशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। कैंप में श्रद्धालु आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा प्रस्तुत ‘आदि शंकराचार्य सीरीज’ के माध्यम से सनातन धर्म को पुनस्थापित करने वाले जगतगुरू आदि शंकराचार्य की फिल्म भी देख सकेंगे।