घटना चुरहट थाना क्षेत्र विदाई समारोह के दौरान की है।
सीधी में चुरहट थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे तेज आवाज में डीजे दो युवकों को बाल पकड़कर गाड़ी में बैठाते दिख रहे हैं। यह घटना 31 जनवरी शाम करीब 4 बजे की है, जब पुलिस कॉलोनी के पास पीएचई विभाग से रिटायर हुए गणपत पट
.
थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा के अनुसार, घटना के दौरान कुछ युवक पिकअप (MP 53 GA 3815) में तेज आवाज में डीजे बजाकर गाना बजा रहे थे। जब पुलिस कॉलोनी में रहने वाले एक पुलिस आरक्षक ने शोर कम करने का अनुरोध किया, तो नशे में धुत युवकों ने न केवल उनकी बात नहीं मानी बल्कि उनके साथ अभद्रता भी की।
जब युवक पुलिसकर्मियों से हाथापाई करने लगे, तब थाने से अतिरिक्त बल बुलाकर आरोपियों को हिरासत में लिया गया। वीडियो एडिट किया गया। जिसमें पूरी घटना का सिर्फ एक हिस्सा दिखाया जा रहा है।
युवकों के पिता बोले- मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा
युवकों के पिता गणपत पटेल ने बताया कि कुछ लोग ज्यादा उत्साहित हो गए थे। जिसकी वजह से उन्होंने तेज डीजे बजा दिया। जिसके बाद थाना प्रभारी ने कार्रवाई की है। हालांकि मैं उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा। पर उन्होंने मेरी नहीं सुनी और मैं कार्रवाई करूंगा।
कांग्रेस ने सीएम पर साधा निशाना
वहीं सोमवार को इस मामले में कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर सीएम पर निशाना साधा है। इसमें कहा कि, चुरहट में एक टीआई साहब हैं – मिश्रा “जी” बिल्कुल वैसे ही, जैसे फिल्मों में होते हैं, – सिंघम “सर” – चुलबुल पांडे “जी”
पीएचई विभाग के श्री आरएन पटेल जब सेवानिवृत्त हुए, तो उनकी सेवा से प्रसन्न, गांव वालों ने विदाई में डीजे बजा दिया! परिवार के साथ, कुछ विभाग वाले भी जुट गए!
बजते हुए डीजे ने टीआई “साहब” की नींद में खलल डाल दिया! लाल आंखें लेकर “बंगले” से बाहर आए, गुस्साए रसूख ने डीजे वालों को बंद कर दिया! बाहर/अंदर मार-पीट दिया!
रिटायर्ड बुजुर्ग इंसान हाथ जोड़े खड़े रहे, लेकिन मिश्रा “जी” का मन नहीं बदला! यदि ऐसी सख्ती गुंडों के खिलाफ हो, तो मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था रातों-रात सुधर जाए!
मुख्यमंत्री बनाम गृहमंत्री बनाम पर्यटन मंत्री जी, फोर्स के टैलेंट को पहचानो! कंफ्यूजन हो, तो एक टैलेंट सर्चिंग कैंपेन चला दो! लगाम कहां लगानी है, अब तो थोड़ा दिमाग लगा लो!