सूरजपुर में पत्रकार वार्ता में भाजपा ने गिनाई खूबियां
केंद्रीय बजट 2025 को लेकर सूरजपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा नेताओं ने इसे देश को विश्व गुरु बनाने वाला बजट बताया। भाजपा जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह बजट विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपू
.
बजट में किसानों के लिए बड़ी राहत दी गई है। किसान क्रेडिट कार्ड की ऋण सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की गई है, जिससे 7.7 करोड़ किसानों को अल्पकालिक ऋण की सुविधा मिलेगी। साथ ही, प्रधानमंत्री धन धान्य योजना की भी घोषणा की गई है।
सूरजपुर भाजपा जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी ने देश को विश्व गुरु बनाने वाला बजट बताया।
बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी राहत
स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी राहत देते हुए 36 जीवन रक्षक दवाओं पर ड्यूटी टैक्स को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। कैंसर की दवाओं को सस्ता किया गया है और 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है।
बजट से लगभग 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलने की संभावना
उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए 5 लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और नए उद्यमियों के लिए विशेष योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत अगले 5 वर्षों में 2 करोड़ रुपये तक का टर्म लोन दिया जाएगा।
प्रदेश कार्य समिति सदस्य भीमसेन अग्रवाल ने बताया कि मेक इन इंडिया, रोजगार सृजन, नवाचार, ऊर्जा आपूर्ति, खेल विकास और एमएसएमई क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता दी गई है। इस बजट से लगभग 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलने की संभावना है।