Abhishek Sharma scored a century, India won by 150 runs England Varun Chakravarthy | अभिषेक की सेंचुरी, भारत 150 रन से जीता: इंग्लैंड को 4-1 से टी-20 सीरीज हराई; वरुण चक्रवर्ती ने 14 विकेट लिए

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अभिषेक शर्मा की विस्फोटक सेंचुरी से भारत ने पांचवां टी-20 जीत लिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम ने इंग्लैंड को 150 रन से हराया। इसी के साथ सीरीज भी 4-1 से भारत के नाम हो गई। प्लेयर ऑफ द सीरीज वरुण चक्रवर्ती ने 14 विकेट लिए।

अभिषेक ने 135 रन बनाए, यह किसी भारतीय प्लेयर का सबसे बड़ा टी-20 स्कोर रहा। उन्होंने बॉलिंग में 2 विकेट भी लिए। मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए। इंग्लैंड से फिल सॉल्ट ने 55 रन बनाए, वहीं ब्रायडन कार्स ने 3 विकेट लिए। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी।

सीरीज जीत की ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया।

सीरीज जीत की ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया।

वह फोटो, जिसने मैच पलटा…

अभिषेक शर्मा ने 135 रन बनाकर इंग्लैंड को मैच से बाहर कर दिया। इंग्लिश टीम अभिषेक के बराबर रन भी नहीं बना सकी।

अभिषेक शर्मा ने 135 रन बनाकर इंग्लैंड को मैच से बाहर कर दिया। इंग्लिश टीम अभिषेक के बराबर रन भी नहीं बना सकी।

5 पॉइंट्स में एनालिसिस…

1. प्लेयर ऑफ द मैच

भारत के लिए टी-20 इतिहास का सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर बनाने वाले अभिषेक शर्मा ने 135 रन बनाए। उन्होंने 7 चौके और 13 छक्के लगाए। तिलक वर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए उन्होंने 115 रन की पार्टनरशिप की। अभिषेक ने महज 37 गेंद पर सेंचुरी लगाई, जो इंग्लैंड के खिलाफ फास्टेस्ट सेंचुरी रही। उन्होंने फिर 1 ओवर में महज 3 रन देकर 2 विकेट भी लिए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

2. जीत के हीरो

  • शिवम दुबे: नंबर-5 पर बैटिंग करने उतरे दुबे ने महज 13 गेंद पर 30 रन बना दिए। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। बॉलिंग करते हुए दुबे ने फिर जैकब बेथेल और फिल सॉल्ट को पवेलियन भी भेजा।
  • वरुण चक्रवर्ती: सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वरुण ने आखिरी मुकाबले में 2 विकेट लिए। उन्होंने जोस बटलर और लियम लिविंगस्टन को पवेलियन भेजा।
  • मोहम्मद शमी: इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 महीने बाद वापसी कर रहे शमी ने 3 विकेट लिए। उन्होंने इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट, आदिल रशीद और मार्क वुड को पवेलियन भेजा।

3. फाइटर ऑफ द मैच

इंग्लैंड से 2 प्लेयर्स ने फाइट दिखाई। बॉलिंग के दौरान लगभग सभी की पिटाई हुई, लेकिन ब्रायडन कार्स ने लगातार विकेट लिए। उन्होंने 38 रन देकर 3 विकेट लिए। बैटिंग में फिर ओपनर फिल सॉल्ट ने तेजी से शुरुआत की, वे 55 रन बनाकर आउट हुए। उनके विकेट के बाद टीम बिखर गई।

4. प्लेयर ऑफ द सीरीज

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। उन्होंने 5 मैच में महज 7.66 की इकोनॉमी से रन खर्चे और 14 विकेट लिए। यह टी-20 सीरीज में किसी गेंदबाज के रूप में लिए गए सबसे ज्यादा विकेट भी हैं। इससे पहले चक्रवर्ती ने ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 विकेट लिए थे।

5. मैच रिपोर्ट

अभिषेक की सेंचुरी से भारत ने 247 रन बनाए इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। भारत ने 9 विकेट खोकर 247 रन बना दिए। अभिषेक शर्मा ने 13 छक्के लगाकर 135 रन बनाए। शिवम दुबे ने 30 रन बनाए। बाकी बैटर्स 20 रन का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। इंग्लैंड से ब्रायडन कार्स ने 3 और मार्क वुड ने 2 विकेट लिए। आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर और जैमी ओवर्टन को 1-1 विकेट मिला। 1 बैटर रनआउट भी हुआ।

100 रन भी नहीं बना सका इंग्लैंड 248 रन के बड़े टारगेट के सामने इंग्लिश टीम 10.3 ओवर ही बैटिंग कर सकी। टीम ने 97 रन के स्कोर पर अपने 10 विकेट गंवा दिए। टीम से फिल सॉल्ट ने 55 रन बनाए, बाकी बैटर्स मिलकर 39 रन ही बना सके। 3 रन एक्स्ट्रा से आए। भारत से मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए। अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 विकेट मिले। रवि बिश्नोई ने 1 विकेट लिया। पढ़ें मैच अपडेट्स…

सीरीज के टॉप परफॉर्मर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *