Accident during Nirvana Mahotsav in Baghpat, 80 devotees injured | बागपत में निर्वाण महोत्सव में हादसा, 80 श्रद्धालु घायल: 65 फीट ऊंचा मंच टूटा, भगदड़ जैसे हालात; ई-रिक्शा से श्रद्धालु को अस्पताल पहुंचा रहे – Baraut News

बागपत में निर्वाण महोत्सव के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। 65 फीट ऊंचे मंच की सीढ़ियां अचानक टूट गईं। इससे भगदड़ जैसे हालात हो गए। हादसे में 80 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए।

.

स्थानीय लोग खून से लथपथ श्रद्धालुओं को ई-रिक्शा से अस्पताल पहुंचा रहे हैं। SP और 2 थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई है। राहत बचाव कार्य जारी है।

पुलिस अफसरों ने बताया- घायलों को बड़ौत सीएचसी और कुछ को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा। बागपत जिला अस्पताल अलर्ट कर दिया गया है। चिकित्सक ओर पुलिस जिला अस्पताल में इमरजेंसी के लिए तैयार है।

हादसे की तस्वीरें देखिए-

खबर लगातार अपडेट की जा रही है…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *