खाली रही आयोजन स्थल की कुर्सियां, जनसहभागिता कम
शाजापुर के बस स्टैंड पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार रात भारत पर्व का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रंगारंग झलक देखने को मिली। भोपाल से आईं प्रसिद्ध गायिका शीला त्रिपाठी ने बघेली लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तु
.
प्रदेश की विभूतियों को प्रदर्शनी में दी गई प्रमुखता
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की विकास यात्रा और उपलब्धियों को दर्शाने वाली एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में प्रदेश के विकास में योगदान देने वाली प्रमुख हस्तियों को सम्मानित करते हुए उनकी उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। हालांकि, इस बार के भारत पर्व में जनसहभागिता अपेक्षाकृत कम देखी गई। आयोजन स्थल पर अधिकतर कुर्सियां खाली रहीं और कार्यक्रम में केवल कुछ जनप्रतिनिधियों की ही उपस्थिति दर्ज हुई।