Una Cyber Fraud | Amb Cyber crime | Mobile Hacked  | अंब में महिला का वॉट्सऐप हैक: ग्रुपों के नाम बदलकर भेजा फर्जी लिंक; SBI खाता बंद होने की चेतावनी देकर ठगी की कोशिश – Amb News


वॉट्सऐप पर भेजे गए मैसेज का स्क्रीनशॉ

साइबर अपराधियों ने ठगी का नया पैंतरा आजमाना शुरू कर दिया है। ऊना जिले के अंब में एक महिला गुरुवार को एक महिला के वॉट्सऐप से लोगों को SBI बैंक के फर्जी लिंक भेजे गए। जिसमें SBI का ऐप डाउनलोड करने को कहा गया। मगर महिला को इस बारे में कोई जानकारी नहीं ह

.

महिला रंजीत एक स्कूल में काम करती है और प्रेस क्लब की सदस्य है। गुरुवार दोपहर को उसके वॉट्सऐप अकाउंट से प्रेस क्लब के ग्रुप का नाम और प्रोफाइल पिक्चर बदल दिया गया। साथ ही एक मैसेज के साथ लिंक आया, जिसमें लिखा था-

“प्रिय ग्राहक, आपका YONO SBI बैंक का अकाउंट आज ब्लॉक कर दिया जाएगा, क्योंकि आपका पैन कार्ड पुराना हो चुका है। आपका पैन कार्ड YONO App पर अपलोड कर दिया गया है। SBI का ऐप डाउनलोड करके चेक करें कि यह सही है या नहीं”

महिला के मोबाइल से उसके सभी कॉन्टैक्ट नंबरों और वॉट्सऐप ग्रुपों में इस फर्जी लिंक का मैसेज किया गया। इसके बाद जब महिला से इस बारे में पूछा गया तो उसने जवाब दिया कि उसको इस बारे में कोई जानाकरी नहीं है। साथ ही इस मामले को लेकर कुछ ही देर में उसके पास 50 से भी अधिक लोगों के फोन आ चुके, जो इस मैसेज के बारे में सवाल कर रहे हैं।

SBI बैंक की मैनेजर बोली- ये फर्जी लिंक महिला ने बताया कि उसे वॉट्सऐप या मोबाइल हैक होने की आशंका है, उसने अपने सभी परिचितों को आगाह किया कि ऐसे किसी भी लिंक को ना खोलें। वहीं ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अंब’ की मैनेजर शिखा सम्मी का कहना है कि बैंक किसी भी वॉट्सऐप ग्रुप में ऐसे मैसेज नहीं भेजता है। ऐसे मैसेज फ्रॉड हो सकते हैं इसलिए ऐसे मैसेज पर क्लिक ना करें और ना ही किसी दूसरे को भेजें, ऐसी स्थिति में साइबर पुलिस को अपनी शिकायत दें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *