पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
बाड़मेर जिले की धनाऊ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। टीम ने घर पर दबिश देकर छपरे में छुपाए 9 किलो 870 ग्राम डोडा-पोस्त जब्त किए है। फिलहाल पुलिस आरोपी से डोडा-पोस्त की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रह
.
पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि धनाऊ थाना इलाके के हिराणियों का तला गांव में अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई की जा रही है। धनाऊ थाने की पुलिस टीम ने राजुराम पुत्र हनुमानराम निवासी हिराणियों का तला धनाऊ के घर पर दबिश दी। घर की तलाशी ली गई। इस दौरान घर के पास बने छपरे में छुपाकर रखे प्लास्टिक के कट्टे से 9 किलो 870 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त को मिले। इस पर पुलिस ने आरोपी राजूराम को डिटेन कर डोडा-पोस्त को लेकर पूछताछ की गई।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- आरोपी राजूराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। उसको गिरफ्तार कर अवैध डोडा-पोस्त कहां से लेकर आया और कहां सप्लाई करने वाला था। इसको लेकर पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में धनाऊ थानाधिकारी गोविंदराम, कांस्टेबल प्रेमाराम, चुतराराम, जैसाराम, जोगाराम, जबराराम और महिला कांस्टेबल देवी कुमारी शामिल रही।