RPF jawan saved the life of a 2 year old innocent child | RPF जवान ने बचाई 2 साल की मासूम की जान: नीले पड़ने लगे थे होंठ, अकड़ने लगा था शरीर; सरकारी गाड़ी से 7 मिनट में पहुंचाया अस्पताल – Bhopal News

भोपाल रेलवे स्टेशन में तैनात आरपीएफ सुरक्षाकर्मी ने अपनी सतर्कता और मानवीयता से एक मासूम बच्ची आयशा की जान बचाई। घटना सुबह 9:30 बजे की है। जब ट्रेन संख्या 12537 भोपाल स्टेशन से रवाना होने के बाद प्लेटफार्म से निकल रही थी। जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी, अचान

.

रेलवे की सरकारी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

विजय ने महिला की गोद से बच्ची को लिया, जो बेहोश अवस्था में थी। तुरंत यात्रियों से पानी मंगवाकर बच्ची के मुंह पर पानी डाला, उसकी आंखें मली, हाथ-पैर रगड़े और सिर दबाया। कुछ ही देर में बच्ची को हल्का होश आ गया। बच्ची के माता-पिता घबराए हुए थे और रो रहे थे।

सुरक्षाकर्मी ने तुरंत बच्ची को अपनी गोद में लिया और प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचे, जहां एसआईपीएफ संध्या चौधरी ने बच्ची की हालत देखकर अस्पताल ले जाने की सलाह दी। गार्ड लॉबी के ड्राइवर हैदर ने स्थिति को समझते हुए अपनी सरकारी गाड़ी में बच्ची और उसके माता-पिता को बैठाकर नजदीकी आर.आर. अस्पताल, पुष्पा नगर, भोपाल पहुंचाया।

अस्पताल में डॉक्टर सुरेश कुमार ने बच्ची का तुरंत उपचार शुरू किया। बच्ची की स्थिति में सुधार आने के बाद सुरक्षाकर्मी अपनी ड्यूटी पर वापस लौट आया।

अस्पताल में इलाज करते डॉक्टरर्स।

अस्पताल में इलाज करते डॉक्टरर्स।

बच्ची के पिता ने कहा…

बच्ची के पिता, अब्दुल बाकिर (पिता सत्तार खान), निवासी घुर्रा तहसील जोरा, जिला मुरैना (म.प्र.) ने सुरक्षाकर्मी और रेलवे प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि वह भोपाल से मुरैना की यात्रा कर रहे थे, यहां उनका ससुराल है, जहां वह परिजनों से मिलने आए थे। बाकिर ने बताया कि 18 जनवरी की रात अस्पताल में डाॅक्टर्स ने आयशा की छुट्‌टी की, आयशा के हाेंट उस समय नीले पड़ने लगे थे, शरीर अकड़ने लगा था। हम लोग बहुत घबरा गए थे। फिर वह पुलिस वाले भैया आए और उन्होंने हमारी बेटी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। मुझे लगता है कि अस्पताल दो किमी दूर था, हमें 5 से 7 मिनट लगे होंगे, हम मुरैना पहुंच गए हैं, आयशा को डॉक्टर्स ने निमोनिया बताया है। कहीं न कहीं निमोनिया की वीकनेस कारण आयशा के साथ ऐसा हुआ था।

बच्ची की हालत स्थिर

अनिल कुमार, पोस्ट प्रभारी, भोपाल स्टेशन आरपीएफ ने बताया कि, भोपाल स्टेशन पर 16 जनवरी सुबह करीब 10:45 बजे आरपीएफ जवान ने जनरल कोच में बच्ची को अटेंड किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्ची को तुरंत ही अस्पताल भेजा गया। बच्ची के अभिभावकों से बात करने पर पता चला बच्ची फिलहाल स्वस्थ है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *