The high speed container fooled the police | तेज रफ्तार कंटेनर का 25 किलोमीटर तक किया पीछा: पुलिस ने टायर पर फायरिंग की तो पलटा, ड्राइवर गिरफ्तार – Jhunjhunu News

झुंझुनूं पुलिस जिले में तस्करों के खिलाफ एक्शन मोड में है। शनिवार देर रात पुरा की ढाणी टोल बूथ पर आबकारी पुलिस की कार्रवाई में कंटेनर में कॉस्मेटिक कम्पनी के प्रॉडक्ट्स की आड़ में तस्करी कर पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही 50 लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी

.

इसके बाद रविवार शाम 7 बजे सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस कार्रवाई में एक कंटेनर को पकड़ा गया है। सड़कों पर बेकाबू रफ्तार से भाग रहे इस कंटेनर का पीछा पुलिस चिड़ावा से कर रही थी, जो सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के कासनी की ढाणी गांव के पास सड़क से उतर कर पलट गया। इसके बाद पुलिस ने उसके ड्राइवर को पकड़ लिया। पुलिस ने कंटेनर को भी जब्त कर लिया है।

जेसीबी से ट्रक को सीधा कर खेत से बाहर निकाला।

जेसीबी से ट्रक को सीधा कर खेत से बाहर निकाला।

चिड़ावा डीएसपी विकास धींधवाल के नेतृत्व में की गई पुलिस की इस कार्रवाई में डीएसटी, सूरजगढ़ व चिड़ावा थाने के पुलिस जवान शामिल थे। लगभग डेढ़ घंटे तक सड़कों पर लोगों की जान सांसत में डालने वाले ड्राइवर को जब पुलिस ने पकड़ा, तब एडिशनल एसपी फूलसिंह भी मौके पर पहुंच गए थे।

तेज रफ्तार कंटेनर शाम 4 बजे सबसे पहले चिड़ावा में लोगों की नजर में आया, जो कि चिड़ावा बाईपास पर मंड्रेला रोड़ से होते हुए पुराने डिप्टी ऑफिस के सामने से सूरजगढ़ रोड़ पर पहुंचा। कंटेनर का पीछा डीएसटी टीम, चिड़ावा पुलिस और गौरक्षकों की टीम कर रही थी।

25 किलोमीटर तक पुलिस ने किया ट्रक का पीछा।

25 किलोमीटर तक पुलिस ने किया ट्रक का पीछा।

पुलिस से बचने के लिए कंटेनर का ड्राइवर उसे सूरजगढ़ की तरफ भगा कर ले गया। स्यालू से रघुनाथपुरा होते हुए चालक कंटेनर को सूरजगढ़ लेकर पहुंचा जहां पुलिस ने बरासिया कॉलेज के सामने उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन खतरनाक ढंग से कंटेनर को आते देख कर पुलिस को अपनी गाड़ी पीछे हटानी पड़ी। हालांकि डीएसटी और चिड़ावा पुलिस की दो गाड़ियां पहले से ही उसके पीछे लगी थी।

यहां से कंटेनर को उसका चालक बुहाना फाटक की ओर भागा ले गया। पुलिस ने इस दौरान कंटेनर को रोकने के लिए उसके टायर पर फायर भी किया था। बताया जा रहा है कि बुहाना फाटक से पहले हुए इस फायर का धमाका काफी दूर तक सुनाई दिया था।

इस दौरान पुलिस के लगातार पीछा करने पर कंटेनर जाखोद बाईपास रोड़ से होते हुए कासनी की ढाणी गांव पहुंचा और वहां सड़क से नीचे उतर कर एक खेत में पलट गया। इसी वक्त वहां पहुंची पुलिस ने फरार होने की कोशिश कर रहे कंटेनर के चालक को काबू कर लिया। इससे पहले यहां तक पहुंचने के दौरान कंटेनर ने एक ऑटो और बाइक को भी टक्कर मारी थी।

जाखोद बाईपास पर बाइक सवार के साथ हुए हादसे की सूचना पर जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे। बाइक के कंटेनर की टक्कर लगने से हुए हादसे में सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड नं 9 निवासी महेश पुत्र भोजाराम, उम्र 42 वर्ष निवासी घायल हो गया था। घायल को जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्यों ने उपचार के लिए सूरजगढ़ सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है।

गो तस्करी की सूचना पर पुलिस ने किया था पीछा

गो तस्करी की सूचना पर पुलिस ने किया था पीछा

खेत में पलटे कंटेनर को पुलिस ने मौके पर क्रेन मंगवा कर सीधा करवाया। पुलिस की कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में ग्रामीण वहां एकत्र हो गए। ग्रामीणों में चर्चा थी कि कंटेनर में संभवतः अवैध शराब है। हालांकि बाद में पुलिस ने कंटेनर को कुछ सेकंड के लिए खोल कर लोगों को दिखाया, जिसमें कंटेनर खाली ही नजर आया।

बाद में पुलिस कंटेनर के चालक को अपने साथ लेकर सूरजगढ़ पुलिस स्टेशन पहुंची। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मामले का कोई खुलासा नहीं किया है। देखना ये है कि ऐसी क्या वजह रही कि ड्राइवर ने पुलिस की भी परवाह नहीं की और लोगों के जान-माल को खतरे में डालते हुए अंधाधुंध सड़कों पर कंटेनर को दौड़ाता रहा। जहां-जहां से कंटेनर गुजरा उस इलाके में चर्चा का विषय बन गया। क्षेत्रवासी यही चर्चा करते नजर आ रहे है कि आखिर कंटेनर में क्या है जो पुलिस और गौ रक्षक लगातार पीछा कर रहे थे।

इनपुट विपिन कुमार महमिया

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *